महासमुंद अकाल पुरख हॉस्पिटल के सामने से मोटरसाइकिल हुई चोरी

 महासमुंद : अकाल पुरख हॉस्पिटल के सामने से हुई मोटरसाइकिल हुई चोरी शिकायत दर्ज 

छत्तीसगढ़ ,महासमुंद :– 

छत्तीसगढ़ के महासमुंद शहर के अकाल पुरख हॉस्पिटल के सामने रखी मोटरसाइकिल हुई चोरी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ की शिकायत दर्ज ।

पुत्र का इलाज करवाने गया था पिता :– 

मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद वार्ड नं 21 सुभाष नगर निवासी शिवसाजन सोनवानी ने शिकायत दर्ज करवाई की 16 फरवरी 2025 को तकरीबन सुबह 10.00 बजे के आस पास पुत्र का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण वह अकाल पुरख हॉस्पिटल पुत्र के इलाज के लिए  गया था,जहां वह अस्पताल के सामने में अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक HERO HF DELUXE CG 06 GK 1135 को रखकर हॉस्पिटल अन्दर चला गया।

बाहर आने पर हो गई मोटरसाइकिल गायब :–

मिली जानकारी अनुसार शिवसाजन सोनवानी जब अपने पुत्र का इलाज करवा कर जब हॉस्पिटल से बाहर आया तो उसकी मोटरसाइकिल क्रमांक HERO HF DELUXE CG 06 1135 कीमती तकरीबन 20,000 रुपए अपने रखे हुए स्थान पर नहीं आस पास ढूंढने तथा पातासजी करने पर भी नहीं मिली तब उसे अंदेशा हुवा कि अज्ञात आरोपी द्वारा मोटरसाइकिल चोरी कर लिया गया है जिसके बाद शिवसाजन ने शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस ने दर्ज की शिकायत :–

मिली जानकारी अनुसार पुलिस को मामले की जानकारी होने पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध की धारा 303{2} bns दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.