सिद्ध बाबा पहाड़ी के नीचे खड़ी मोटरसाइक चोरी
महासमुंद : सिद्ध बाबा पहाड़ी के नीचे से मोटासाइकल चोरी शिकायत दर्ज
छत्तीसगढ़ ,महासमुंद:–
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के ग्राम कोसरंगी में सिद्ध बाबा मंदिर दर्शन करने गए पहाड़ी के नीचे से एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला सामने आया है ।
पहाड़ी के नीचे मोटरसाइकिल खड़ा कर ऊपर दर्शन करने गया था वापस आने पर मोटरसाइकिल चोरी :–
मिली जानकारी अनुसार नयापारा वार्ड नं 07 एकता चौक निवासी साहिल जगत 22 मार्च 2025 को तज़रीबन दोपहर 1.00 बजे ग्राम कोसरंगी के सिद्ध बाबा मंदिर दर्शन करने के लिए अपने मोटरसाइकिल HERO SPLENDER CG 06 GY 7089 में अपने दोस्त जय चौहान के साथ गया था ।
जहां उसने अपनी मोटरसाइकल HERO SPLENDER CG 06 GY 7089 को पहाड़ी के नीचे खड़ी कर ऊपर मंदिर दर्शन करने के लिए चला गया ।
मंदिर दर्शन कर तकरीबन एक घंटे के बाद साहिल वापिस आया तो उसकी मोटरसाइकिल क्रमांक HERO SPLENDER CG 06 GY 7089 अपनी रखी हुई स्थान पर नहीं थी ,तथा साहिल और उसके दोस्त जय ने मोटरसाइकिल को आस पास ढूंढने तथा पातासजी करने की कोशिश की ,तब अंदेशा हुआ की मोटरसाइकिल HERO SPLENDER CG 06 GY 7089 KO अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ले गया है।
पुलिस ने दर्ज की शिकायत :–
मिली जानकारी अनुसार मामले की शिकायत होने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध की धारा 303{2}–बीएनएस दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
Post a Comment