जादू टोना के शक में हुई थी महिला सरपंच की मौत इस तरह हुवा खुलासा

 जादू टोना के शक में हुई थी महिला सरपंच की मौत इस तरह हुवा खुलासा घर के लोग ने उतारा मौत के घाट 

छत्तीसगढ़ ,जशपुर :– 

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से महिला सरपंच प्रभावती सिदार के हत्या करने के मामले ने पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया आरोपी कोई नहीं बल्कि घर का ही आदमी निकला ,जादू टोना के शक में की थी महिला सरपंच की हत्या।

खुद हमला कर अस्पताल ले गया आरोपी :– 

मिली जानकारी के अनुसार महिला सरपंच प्रभावती सिदार की हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं बल्कि उसके ही जेठ आरोपी पुस्तम सिदार ने की थी आरोपी ने महिला सरपंच के ऊपर पहले कुल्हाड़ी से वार कर उसे मौत के घाट उतारा उसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद उसे हॉस्पिटल भी लेकर आया था ।

पत्नी से पूछताछ के दौरान निकला सच :– 

मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला जशपुर जिले के तुमला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोंगाडरहा का है जहां  पुलिस को शुरुवात में इस मामले में कोईं ठोस सुराग नहीं मिल रहा था लेकिन जब पुलिस ने घर की ही दूसरी महिला से पूछताछ के दौरान सच जानने की कोशिश की तब दूसरी महिला बात को घुमा रही थी जिसके बाद गहराई से पूछे जाने पर पहले महिला ने खुद हत्या करना बताया उसके बाद महिला ने सच्चाई बताई कि हत्या उसके पति पुस्तम सिंह  सिदार ने की है।

मामले में अंधविश्वास जादू टोना के शक में कर दी हत्या :–

मिली सूत्रों के अनुसार यह मामला अंधविश्वास जादू टोना से जुड़ा हुवा है जहां आरोपी रुस्तम  सिदार को शक था की महिला सरपंच प्रभावती सिदार उसके घर में जादू टोना करती थी जिसके कारण उनके घर के अधिकांश लोगों का तबियत खराब रहता था इस अंधविश्वास के कारण आरोपी पुस्तम सिदार ने प्लानिंग के तहत महिला सरपंच प्रभावती सिदार की कुल्हाड़ी से हत्या करदी।

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया :– 

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा आरोपी पुस्तम सिदार के खिलाफ अपराध की धारा IPC 103{1} के तहत थाना तुमला चौकी कोल्हेंझरिया में  अपराध दर्ज कर घटना में उपयोग किए गए कुल्हाड़ी को जप्त किया गया ।

तथा आरोपी पुस्तम सिदार को न्यानिक अभिरक्षा में गिरफ्तार कर भेजा गया।

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.