राजधानी रायपुर में नकली पनीर का गोरखधंधा एक हजार किलो डब्बाबंद नकली पनीर दुकान सील

 Raipur : राजधानी में नकली पनीर के गोरखधंधे का पर्दाफाश तकरीबन एक हजार किलो डब्बाबंद नकली पनीर बरामद डेयरी में छापेमारी कर दुकान को किया गया सील 


छत्तीसगढ़, राजधानी रायपुर:– 

Palak paneer : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर से नकली पनीर बनाकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने के गोरखधंधे का पर्दाफाश खाद्य एवं औषधि प्रशाशन विभाग द्वारा किया गया है। जहां विभाग द्वारा राजधानी रायपुर के गोकुल नगर स्थित एक डेयरी फार्म में तकरीबन एक हजार किलो डब्बाबंद नकली पनीर को बरामद कर दुकान को सील किया गया है।

भोपाल और मुरैना से आया था नकली पनीर राजधानी सहित छत्तीसगढ़ ओडिशा  में होता था सप्लाई :– 

Palak paneer : मिली जानकारी के अनुसार यह नकली पनीर भोपाल तथा मुरैना से मंगवाकर राजधानी रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ और ओडिशा में किया जाता था सप्लाई ।

पूर्व में नकली पनीर के मामले में भी पकड़ाया गया था व्यक्ति एक बार फिर नकली पनीर मामले में नाम आया सामने  :– 

मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान  डेयरी संचालक सौरभ शर्मा पूर्व में भी नकली पनीर के मामले में पकड़ाया था एक बार फिर नकली पनीर वाले मामले में सौरभ शर्मा के नाम आने से मामला और गंभीर हो गया है जिससे खाद्य सुरक्षा के बारे में उठ रहे है।

जांच के लिए भेजा गया सैंपल रिपोर्ट आने तक डेयरी सील:– 

Palak paneer : मिली जानकारी अनुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा मौके पर मौजूद पनीर को सैम्पल के रूप में जांच के लिए भेजा गया है जब तक इसकी रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक के लिए डेयरी को सील किया गया है।

नकली पनीर माफिया सक्रिय उठ रहे हैं सवाल :– 

Palak paneer: नकली पनीर मिलने से इस मामले में एक बार फिर खाद्य सुरक्षा के  ऊपर सवाल खड़े कर दिए है की नकली पनीर माफिया अब भी सक्रिय है आखिरकार कब तक खुलेआम लोगों के सेहत से खिलवाड़ करते रहेंगे ।



कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.