मुख्यमंत्री से मिले बीएड प्रशिक्षित बर्खास्त सहायक शिक्षक की आंदोलन समाप्ति की घोषणा

 छत्तीसगढ़  bel ed :मुख्यमंत्री से मिले बीएड प्रशिक्षित बर्खास्त सहायक शिक्षक की आंदोलन समाप्ति की घोषणा 

छत्तीसगढ़ ,रायपुर :– 

bel ed : छत्तीसगढ़ की राजधानी से बड़ी खबर आ रही है जहां 126 दिन से लगातार चल रहे आंदोलन में  बीएड प्रशिक्षित बर्खास्त सहायक शिक्षकों और प्रतिनिधिमंडल  ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से मिलकर अपने आंदोलन की समाप्ति की घोषणा कर दी है।

मुख्यमंत्री जी से हुई आत्मीय मुलाकात :– 

 bel ed : मिली जानकारी अनुसार बीएड प्रशिक्षित बर्खास्त सहायक शिक्षकों और प्रतिनिधिमंडलो ने छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की से आत्मीय मुलाकात कर अपना आंदोलन को विराम दिया ।

जहां मुख्यमंत्री द्वारा आत्मीय संवाद किया गया की आप सब हमारे परिवार ,आपकी पीड़ा भी हमारी ही पीड़ा है ,आपकी इन परेशानियों को समझते हुए सरकार इस मामले में गंभीरता से विचार करेगी तथा सरकार इस मामले में शासन स्तर पर हर प्रकार से संभव प्रयास करेगी, कहकर आश्वाशन दिया।

सरकार की संवेदनशीलता को देखते हुए लिया आंदोलन समाप्ति का निर्णय :– 

bel ed : मिली जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी से सौजन्य मुलाकात करने के बाद सरकार की संवेदनशीलता को देखते हुए बीएड प्रशिक्षित बर्खास्त सहायक शिक्षकों द्वारा अपनी लगातार चल रहे 126 दिनों के आंदोलन समाप्ति के निर्णय को विराम दिया ।

इस आत्मीय मुलाकात संवाद के अवसर में मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव सुबोध सिंह,मुख्यमंत्री जी के सचिव दयानंद,मुख्यमंत्री जी के सचिव राहुल भगत,तथा मुख्यमंत्री जी के सचिव डॉ बसवराजु उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.