सब्जी लेने गई महिला की स्कूटी को मोटरसाइकिल ने मारा ठोकर महिला की पैर में गंभीर चोट
महासमुंद : सब्जी मार्केट से सब्जी लेकर घर जा रही महिला की स्कूटी को मोटरसाइकिल चालक ने जोरदार मारी टक्कर महिला के पैर में लगी गंभीर चोट
छत्तीसगढ़ के महासमुंद सब्जी मार्केट से सब्जी लेकर अपनी स्कूटी में घर जा रही महिला को एक मोटरसाइकिल चालक ने जोरदार ठोकर मार दी जिससे महिला के पैरों में गंभीर चोटे आई है ,जिसकी शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है ।
सब्जी लेने के लिए सब्जी मार्केट गई थी महिला :–
मिली जानकारी अनुसार 9 अप्रैल 2025 को एक महिला श्वेता शालिनी अपनी स्कूटी मोटरसाइकिल क्रमांक प्लेजर CG 06 GQ 0449 में सब्जी लेने के लिए सब्जी मार्केट महासमुंद गई थी ।
जिसके बाद महासमुंद सब्जी मार्केट से वह सब्जी लेकर अपने स्कूटी प्लेजर क्रमांक CG 06 GQ 0449 में बैठकर अपने घर जा रही थी ,तकरीबन 7.20 बजे पीटियाझर रोड़ महासमुंद डिगेश वेल्डिंग वर्कशॉप के पास उसके स्कूटी को सामने से तेज रफ्तार तथा लापरवाही पूर्वक चलाते आ रहे पैशन प्रो क्रमांक CG 06 GB 1868 के चालक ने सामने से जोरदार ठोकर मार कर एक्सीडेंट कर दिया गया ।
एक्सीडेंट से आई पैर में गंभीर चोटे :–
मिली जानकारी के अनुसार श्वेता शालिनी की स्कूटी को ठोकर मारने के बाद उसके बाएं पैर में गंभीर चोटे आई है ,जिसे परिजनों के साथ महासमुंद श्री अकाल पुरख हॉस्पिटल में भर्ती किया गया तथा प्राथमिक उपचार तथा पैर में कच्चा प्लास्टर लगाने के बाद उन्हें बेगूसराय बिहार निरसू बाबू मेमोरियल हॉस्पिटल में रिफर कर दिया गया ।
पुलिस ने दर्ज की शिकायत :–
उक्त घटना को होते हुए सर्वोदय महतो ,मंजू देवी तथा आस पास के लोगों ने देखा सुना हवा है जिसके बाद पुलिस में शिकायत करने पर पुलिस ने आरोपी मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ अपराध की धारा 125{a}bns, 281BNS दर्ज मामले को पंजीबद्ध किया है।
Post a Comment