चॉइस सेंटर संचालक से मारपीट

 महासमुंद : चॉइस सेंटर संचालक के साथ मारपीट शिकायत दर्ज 


छत्तीसगढ़,महासमुंद:– 

छत्तीसगढ़ के महासमुंद के ग्राम बिसकोनी में एक चॉइस सेंटर संचालक का रास्ता रोक कर उसके चॉइस सेंटर में घुसकर मारपीट करने की खबर मिली है।

गाड़ी के सामने गाड़ी खड़ा कर रास्ता रोक फिर चॉइस सेंटर में अंदर जाकर की मारपीट :– 

मिली जानकारी अनुसार महासमुंद के ग्राम बिरकोनी निवासी वार्ड नंबर 19 सोमेश्वर साहू का NH 53 रोड बिरकोनी के पास चॉइस सेंटर है,

11 अप्रैल 2025 को तरकीबन शाम 6.30 बजे वह अपने चॉइस सेंटर को बंद करके अपना घर बिरकोनी बस्ती की ओर जाने के लिए अपने मोटरसाइकिल को चालू करने गया ,जिसके बाद बिरकोनी गांव का  ही निवासी लोकेश यादव अपने मोटरसाइकिल में आकर डोमेश्वर के मोटरसाइकिल के आमने रास्ता रोक कर खड़ा हो गया ,डोमेश्वर के बोले जाने पर गाड़ी सामने से हटाओ करके फिर भी लोकेश गाड़ी नहीं हटाऊंगा कहते हुए अश्लील गाली गलौज देने लगा।

इसके बाद डोमेश्वर उसके जाने का इंतजार करने के लिए अपने चॉइस सेंटर में आ गया जिसके बाद लोकेश द्वारा  डोमेश्वर को उसके दुकान में कालर पकड़ कर मारपीट तथा अश्लील गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए उसके दुकान के सामान को तोड़फोड़ कर दिया गया।

मारपीट से चॉइस सेंटर संचालक को आई चोट :– 

मिली जानकारी अनुसार उक्त घटना के बाद चॉइस सेंटर संचालक डोमेश्वर से मारपीट होने के कारण उसके गर्दन चेहरा कंधा तथा पीठ में चोटे आई है उक्त घटन को डोमेश्वर के आस पास के दुकानदार मनोज यादव तथा ऋषि चक्रधारी तथा अन्य लोग देखे तथा सुने है ।

पुलिस ने की शिकायत दर्ज:– 

पुलिस को मामले की शिकायत होने पर आरोपी युवक के खिलाफ अपराध की धारा 115{2} bns,126{2}bns,296–bns,351{2}bns दर्ज कर मामले को पंजीबद्ध किया है।

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.