महासमुंद बात चित बंद कर तथा नंबर ब्लैकलिस्ट डालने पर युवती के घर जाकर की गई मारपीट
महासमुंद : बात चित बंद कर फोन नंबर को ब्लैकलिस्ट में डालने पर युवती के घर जाकर की गई मारपीट शिकायत दर्ज
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिला मुख्यालय के इमली भाटा के युवती के घर जाकर अश्लील गाली गलौज तथा मारपीट करने का मामला सामने आया है।
शोशल मीडिया से हुई थी जान पहचान :–
मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद निवासी युवती ने बताया कि शोशल मीडिया से उसकी जान पहचान गुल्लूर के रहने वाले हेम प्रकाश ढी ढी से हुई थी जिसके बाद दोनों मोबाइल फोन में बात करते कुछ दिन बाद बात चित करना बंद होने बाद उसके नंबर को ब्लैकलिस्ट में डाल दी,लेकिन युवक अलग अलग नंबर से कॉल करता था ।
फोन करने से मना करने पर घर जाकर युवती की करदी पिटाई :–
मिली जानकारी अनुसार युवती ने बता की अलग लग नबर से फोन करके परेशान करने के बाद युवती ने उसे फोन करने से मना कर दिया जिसके बाद गुस्साए युवक ने 9 अप्रैल तकरीबन शाम 5.00 बजे युवती के घर जाकर मुझसे फोन में बात नहीं करती था मेरा नंबर ब्लैकलिस्ट में डाल दिया हो करके युवती को अश्लील गाली गलौज कर हाथ मुक्के तथा चप्पल से मारपीट करदी ।
इस घटना को युवती के पड़ोसी देखे तथा सुने है ।
पुलिस ने दर्ज की शिकायत :–
मिली जानकारी अनुसार पुलिस को इस घटना की जानकारी होने पर आरोपी युवक के खिलाफ अपराध की धारा 112{2}bns,296,bns दर्ज कर मामले को संज्ञान में लिया है।
Post a Comment