महासमुंद सड़क हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौत 6 घायल शादी समारोह से वापस लौट रहा था परिवार
महासमुंद जिले में सड़क हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौत 6 गंभीर रूप से घायल शादी समारोह से वापस लौट रही थी परिवार
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बागबाहरा क्षेत्र के ग्राम पटरपाली में एक भयानक सड़क दुर्घटना होने का मामला सामने आया है ,जिसमे कार सवार तीन लोगों की मौत और 6 लोगों की गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली है ।
बीती रात्रि का है मामला :–
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला बीती रात्रि का है जहां मृतक परिवार के सदस्य पास के ही गांव खुर्सीपार से शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे तभी रात्रि में इको कार क्रमांक CG /04 /PJ 1696 तथा ट्रक कंटेनर क्रमांक MH/ 40/AK 2648 की नेशनल हाईवे NH 353 में आमने सामने टक्कर होंगी जिसमें भयंकर रूप से कार क्षतिग्रस्त हो गया जिसमें कार सवार 9 लोगों में से 3 लोगों की मृत्यु हो गई और 6 लोग घायल हो गए ।
घायलों का अस्पताल में :–
मिली जानकारी के अनुसार कार सवार 9 लोगों में 6 लोग घायल हो गए तथा 3 लोग बागबाहरा खोपली निवासी जोहन साहू, डेढ़ वर्षीय बच्ची खुशी साहू का निधन हो गया तथा कार चलाने वाली पूनम साहू का निधन महासमुंद के अस्पताल में उपचार के दौरान हो गया , दो बच्चों को रायपुर रिफर किया गया तथा चार घायल लोगों का बागबाहरा के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
Post a Comment