Love triangle बहुत खतरनाक रायपुर की इस स्टोरी से लगाए अंदाजा महासमुंद जिले के निवासी का शव मिला कंकाल के रूप में

 महासमुंद जिले के एक निवासी का शव love triangle के एक स्टोरी जैसे प्राप्त हुवा पुराने प्रेमी और प्रेमिका ने ऐसा रचा षडयंत्र की शव मिला कंकाल के रूप में


छत्तीसगढ़ ,  राजधानी रायपुर,महासमुंद :– 

Love triangle एक बहुत खतरनाक स्थिति है जिसका अनुमान छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुवे इस स्टोरी से लगाया जा सकता है जहां प्रेमिका के अफेयर के बाद पुराने लवर के द्वारा प्रेमिका के द्वारा ही उस नए प्रेमी को  बुलवाकर पुराने प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर चाकू से मार डालता है और उस लड़के का शव महीने  बाद कंकाल के रूप में प्राप्त होता है।

प्रेमिका,प्रेमी सहित चार आरोपियों को पुलिस ने लिया गिरफ्त में :– मिली जानकारी के अनुसार आरंग पुलिस ने यह लव ट्राइंगल का मामला सुलझा लिया है जिसमें पुलिस ने प्रेमी प्रेमिका सहित चार आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लिया है।

Love triangle बहुत खतरनाक 

मृतक महासमुंद जिले का था निवासी :–

 मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के मतानुसार बिहाझर बागबाहरा थाना जिला महासमुंद निवासी एक युवक धनेन्द्र साहू कुछ माह पूर्व राजधानी के मंदिरहसौद क्षेत्र में काम करने के लिए अपने  रिश्तेदारों के साथ आया था ।

पुराना प्रेमी फोन लगाता था तो बताता था बिजी फिर हुवा शक :– 

मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान में धनेन्द्र साहू की दोस्ती एक लड़की टेमिन (चुनिया) से हुई थोड़े समय बाद दोनों मोबाइल फोन पर लंबी लंबी बाते करने लग गए ,इस बीच टेमिन के पुराने प्रेमी सागर सिन्हा ने उसे कई बार फोन लगाया लेकिन फोन ज्यादातर बिजी ही बताया गया,जिसके बाद सागर सिन्हा के पूछने के बाद भी टेमिन उसे इसके बारे में कुछ नहीं बताती थी ,जिस कारण से सागर गुस्सा हो गया ।

प्लानिंग के जरिए की गई हत्या प्रेमिका के फोन से ही बुलाया गया लड़के को  :–

मिली जानकारी अनुसार इस मामले में कुछ समय बाद सागर को धनेन्द्र साहू के बारे में पूरी जानकारी हो गई थी  जिसके बाद सागर सिन्हा ने इस हत्या के  प्लान में अपने दो दोस्त राहुल ध्रुव और कुलेश्वर ध्रुव को शामिल किया जिसके बाद प्लानिंग के तहत सागर के द्वारा टेमिन के जरिए से ही 19 फरवरी को  धनेन्द्र को फोन लगवाकर मिलने के लिए बुलवाया गया ।

चाकू से हत्या कर लाश को खार में फेक भागे आरोपी :– 

मिली जानकारी अनुसार 19 फरवरी को टेमिन के द्वारा धनेन्द्र को फोन लगवाकर लाखौली मिलने बुलाया गया जिसके बाद धनेन्द्र 23 फरवरी को टेमिन से मिलने लखौली पहुंचा जहां पहले से ही टेमिन के अलावा सागर सिन्हा और उसके दो दोस्त उपस्थित थे जिसके बाद सागर और उसके दो दोस्तों ने धनेन्द्र को जोर जबरदस्ती से अपनी मोटरसाइकिल में बैठा कर आरंग के ही एक ग्राम कोषमखुटा में चाकू से निर्मम हत्या करके उसकी लाश को वहीं के भैंसासुर खार में फेक कर भाग निकले ।

लड़के का मिला कंकाल कपड़ों से किया गया शिनाख्स :– 

मिली जानकारी के अनुसार धनेन्द्र के परिजनों के द्वारा आरंग थाने में 23 फरवरी को धनेन्द्र की मिसिंग होने की शिकायत दर्ज करवाई गई थी जिसके आधार पर पुलिस ने अपहरण मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू की लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ ।

5 मार्च को भैंसासुर खार में एक नरकंकाल मिला जिसे आवारा श्वान गिद्ध द्वारा नोच लिया गया था जिसके बाद पुलिस को नर कंकाल मिलने पर कंकाल धनेन्द्र साहू के होने का शक हुवा लेकिन शिनाख्श नहीं होने पर कंकाल धनेन्द्र की होने की पूर्ण रूप से पुष्टि  नहीं हो पाई परिजनों द्वारा कंकाल के कपड़े को धनेन्द्र साहू के कपड़े से पहचाना गया तब पता चला  ।

पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन के रिकॉर्ड के द्वारा मामले की विस्तृत जांच की :– 

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा मृतक के मोबाइल की जानकारी की जांच की जिसमे पता चला कि मृतक और टेमिन की फोन में लगातार बात होती रही जिसके बाद पुलिस द्वारा टेमिन से पूछताछ किया गया तब टेमिन ने सागर सिन्हा के बात का जिक्र किया जिससे यह मामला सुलझा।

हत्या की बात को गुमराह करता रहा आरोपी :– 

आरंग टी आई राजेश सिंह  के मुताबिक आरोपी सागर सिन्हा शुरू में हत्या की बात को लेकर गुमराह करता गया लेकिन बाद में प्लानिंग के तहत किए गए हत्या को स्वीकारते हुए अपराध करना मान लिया।

प्लानिंग के तहत किया हत्या :– 

हत्या का मामला स्वीकारने के बाद आरोपी सागर सिन्हा ने पुलिस को बताया कि टेमिन और धनेन्द्र के बीच की जानकारी उसे हो गई थी जिसके बाद उसने धनेन्द्र को कई बार उससे दूर रहने के लिए मना भी किया था ,परंतु वह नहीं माना टेमिन के साथ संबंध बनाए रखा जिसके बाद सागर सिन्हा ने अपने दो दोस्तों के साथ प्लानिंग के तहत टेमिन के जरिए से  फोन से धनेन्द्र को मिलने बुलवाया और उसकी हत्या कर शव को खार में फेक भाग गए।


कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.