समय से पहले महिला ने एक साथ चार बच्चे को दिया जन्म
Cg समय से पहले महिला ने 7 महीने में एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म, देखने वाले भी रह गए आश्चर्य
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां डिलीवरी समय से पहले जिले के निजी अस्पताल में एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है ।अस्पताल में बच्चों को देखते ही सब हैरान हो जा रहे है कि यह आश्चर्य हुवा कैसे।
बेबी वॉर्मर रूम में रखा गया है नवजात बच्चों को :–
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला धमतरी जिले का है जहां प्रसूता नगरी कौहाबाहरा की रहने वाली एक महिला लक्ष्मी नेताम ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है पहले तीन लड़कियों का जन्म हुवा जिसके बाद चौथे में लड़के का जन्म हुआ वजन कम होने के कारण सभी बच्चों को बेबी वॉर्मर कोईरूम में रखा गया है ।
समय से पहले ही हो गई डिलीवरी :–
मिली जानकारी के अनुसार नवजात बच्चों के पिता नंदेश्वर नेताम का कहना है की मेरी पत्नी ने चार बच्चों को जन्म दिया है यह एक आश्चर्य है घर में सभी खुश है पत्नी सिलाई का काम करती है मै मजदूरी करता हु, हमारी शादी 4 वर्ष पूर्व हुई थी परंतु अभी तक एक भी बच्चा नहीं हुआ था ये तो सौभाग्य की बात है की समय से पहले ही 7 महीने में मेरी पत्नी ने चार बच्चों को जन्म दिया मै बहुत खुश हु।
बच्चों को इंटेंसिव केयर यूनिट में रखा गया :–
मिली जानकारी के अनुसार सभी बच्चों की डिलीवरी प्री मेच्योर हुई है जिसमें महिला लक्ष्मी नेताम द्वारा पहले तीन लड़कियों तथा बाद में एक लड़के का जन्म हुवा प्री मेच्योर के कारण बच्चे तथा माता की सेहत को सामान्य होने में समय लग सकता है इसलिए बच्चों को इंटेंसिव केयर यूनिट में रखा गया है ।
कितना है नवजात शिशुओं का वजन:–
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रश्मि उपाध्याय से मिली जानकारी अनुसार पहले बच्चे का वजन एक किलो 500 ग्राम,दूसरा बच्चा 1 किलो 300 ग्राम,तीसरा बच्चा 1 किलो 100 ग्राम तथा चौथा बच्चा 900 ग्राम का हुवा है।
Post a Comment