सामान खरीद कर घर जा रहा था घर स्कूल वेन से सामने से जोरदार : एक्सीडेंट

 महासमुंद समान खरीद कर घर जा रहे एक व्यक्ति की स्कूल वेन से टकराकर जोरदार एक्सीडेंट 




महासमुंद :– 

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के महासमुंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम परसदा के मोड़ के पास समान खरीद कर मोटरसाइकिल अपने घर जा रहे एक व्यक्ति की स्कूल वेन से जोरदार एक्सीडेंट होने का मामला सामने आया है ,जिसमे मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को गंभीर चोटे आई है ।


महासमुंद समान लेने आया था व्यक्ति :– 

मिली जानकारी के अनुसार 27 जनवरी 2025 को अपने मोटरसाइकिल क्रमांक Honda Shine Sp CG 22 X2958 में खिलावन आडिल ग्राम परसदा से महासमुंद गया  था ,जहां महासमुंद से समान खरीद कर वह अपने मोटरसाइकिल में ग्राम परसादा जा रहा था तभी परसदा मोड के पास तुमगाव रोड के तरफ से आ रही एक eco school Van क्रमांक CG,04,HC,9602 अपने वाहन को बहुत तेज एवं लापरवाही पूर्वक चला रहा था जिससे खिलावन आडिल के मोटासाइकल को सामने तेज गति से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया ।


एक्सीडेंट से खिलावन को गंभीर चोटे और  मोटरसाइकल भी क्षतिग्रस्त:– 

मिली जानकारी के अनुसार खिलावन आडिल को गंभीर चोटे जिसमे दाहिने पैर के टखना के पास ज्यादा चोट और दाहिने कमर के नीचे में भी चोट तथा बाएं हाथ का भुजा भी चोटिल हो गया ।

इसके साथ साथ Honda Shine sp  मोटरसाइकिल क्रमांक 

CG 22 X2958 भी क्षतिग्रस्त हो गया ।


उपस्थित लोगों ने जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती :– 

एक्सीडेंट होने के बाद वहां उपस्थित लोगों ने खिलावन आडिल को तत्काल जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद रिफर कर दिया गया ।

पुलिस ने दर्ज की शिकायत :– 

मामले की जानकारी होने के पश्चात पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध की धारा 125 {a}–BNS , 281 बीएनएस दर्ज कर  अपराध कायम किया।

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.