महासमुंद: धान खरीदी में अनियमितता के चलते केंद्र प्रभारी का निलंबन

 महासमुंद : धान खरीदी में अनियमितता लापरवाही  के चलते केंद्र प्रभारी को किया गया निलंबित



महासमुंद :– 

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के झारमुड़ा उपार्जन केंद्र के धान खरीदी में अनियमितता और लापरवाही  के चलते केंद्र प्रभारी मोतीन प्रधान को निलंबन कर दिया गया है।

प्राधिकृत अधिकारी श्री संजय चौहान के द्वारा यह कार्यवाही की गई है।


धान खरीदी में अनियमितता और लापरवाही की शिकायतें सामने आई :– 

मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक कृषि शाख सहकारी समिति झारमुड़ा में पंजीयन क्रमांक {879} के अंतर्गत्वपर आने वाले झारमुड़ा उपार्जन केंद्र के खरीफ फसल विपणन वर्ष 2024–2025 के अंतर्गत आने वाले धान खरीदी में अनियमितता तथा लापरवाही बरतने की शिकायत आई थी ,जिसमे जांच के दौरान धान खरीदी केंद्र के प्रभारी मोतीन प्रधान की भूमिका संदिग्ध पाई गई है ,जिसके चलते उन्हें निलंबन कर दिया गया है ।


अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश :– 

गौरतलब है कि महासमुंद के कलेक्टर श्री विनय कुमार लहंगे जी के द्वारा धान खरीदी में अनियमितता और लापरवाही करने वालों के लिए अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के पूर्ण निर्देश दिए गए थे ।



कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.