जबरदस्त एक्सीडेंट कांग्रेस चौक के पास ट्रक ने स्कूटी चालक को मारी टक्कर : मौत

 महासमुंद कांग्रेस चौक के पास जबरदस्त एक्सीडेंट दुकान के लिए समान लेने गए स्कूटी चालक  ट्रक की चपेट में आने से मौत 



महासमुंद :– 

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में ट्रक की चपेट में स्कूटी से  दुकान के लिए समान लेने आए एक युवक की एक्सीडेंट के चलते मौत होने का मामला सामने आया है । जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करली है ।


पिछले 5 वर्षों से महासमुंद के एक डेली नीड्स में काम करता था युवक :– 

मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक टीकम धीवर (पिता संतराम धीवर) उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम जोरतराई(थाना पटेवा) का रहने वाला था जो महासमुंद के बंटी बग्गा डेली नीड्स में पिछले 5 वर्षों से कार्य करता था 


स्कूटी से दुकान के लिए समान लेने गया था युवक :– 

मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक 24 जनवरी 2025 को दुकान के सामान के लिए स्कूटी क्रमांक CG,06,GF,7132 पर बाजार की ओर जा रहा था ,तभी कांग्रेस चौक महासमुंद NH 353 पहुंचने के बाद उसी वक्त ट्रक क्रमांक UP,70,FT,9198 का चालक अपने वाहन को तेजराफ्तर तथा लापरवाही पूर्वक चला रहा था, जिसके बाद स्कूटी क्रमांक CG,06,GF,7132 के चालक टीकम धीवर को वह अपनी चपेट में ले लिया जिसमें टीकम को चोट आने के बाद उसकी मृत्यु हो गई ।


पुलिस में दर्ज की शिकायत :– 

मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ अपराध की धारा 106{1}–BNS दर्ज कर अपराध कायम किया है ।

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.