छात्रावास अधीक्षक के लिए नवकिरण से दो का चयन
व्यापम द्वारा जारी छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा में महासमुंद के नवकिरण अकादमी, एवं जिला ग्रंथालय से दो का हुवा चयन
महासमुंद :–
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के जिला प्रशासन महासमुंद कलेक्टर श्री विनय कुमार लहंगे के मार्ग दर्शन तथा नोडल अधिकारी शुभम देव एवं डिप्टी कलेक्टर के दिशा निर्देश के द्वारा नवकिरण अकादमी और जिला ग्रंथालय में होने वाले विभिन्न सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए युवाओं को बेहतर माहोल के तहत तैय्यारी करवाया जाता है ।
नवकिरण से हुवा दो का चयन :–
जारी विज्ञप्ति द्वारा कुछ माह पहले छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा निकाली गई थी जिसमे हाल ही में छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित किए है ,
जारी विज्ञप्ति के अनुसार से श्री डी .बसंत साव जिला समन्वयक नवकिरण अकादमी एवं जिला ग्रन्थालय महासमुंद द्वारा जानकारी दी गई , की छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा में नवकिरण अकादमी एवं जिला ग्रन्थालय महासमुंद द्वारा दो अभ्यर्थियों का चयन हुवा है ,जिसमे तेजेंद्र सिंह परिहार तथा प्रमिला मांडले चयनित हुवे है ।
चयनित युवा अभ्यार्थीयों को मिली बधाई :–
जारी विज्ञप्ति के अनुसार सीजी व्यापम द्वारा जारी छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा में नवकिरण अकादमी एवं जिला ग्रन्थालय महासमुंद द्वारा चयनित दो अभ्यर्थी तेजेंद्र सिंह परिहार,तथा प्रमिला मांडले जी को महासमुंद कलेक्टर श्री विनय कुमार लहंगे, एस.आलोक जिला पंचायत सीईओ महासमुंद नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर महासमुंद शुभम देव , जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद सदस्य सचिव नवकिरण अकादमी एवं जिला ग्रन्थालय महासमुंद मोहन राव सावंत , सहायक संचालक एम. जी. सतीश नायर ,रीता पांडे, रेखाराज शर्मा,कमल नारायण चंद्राकर , दुर्गावती भारतीय, जिला समन्वयक नवकिरण अकादमी एवं जिला ग्रन्थालय महासमुंद डी. बसंत साव ,नवकिरण अकादमी के विशेषज्ञ – सौरभ जैन ,राजदीप साहू , देवेंद्र निषाद , चंद्रशेखर साहू , हरिशंकर पटेल ,ग्रंथपाल – यश चक्रधारी,विवेक चंद्राकर ,भागवत प्रसाद पटेल, परस कमार, कं ऑपरेटर सौरभ सोनवानी , ताकेश साहू और नवकिरण अकादमी तथा जिला ग्रन्थालय के समस्त अभ्यर्थियों ने चयनित युवाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
संबंधित जानकारी के लिए कार्यालय में करे संपर्क :–
मिली जानकारी अनुसार वर्तमान में नवकिरण अकादमी में सीजीपीएससी राज्य प्रशासनिक प्रारंभिक परीक्षा हेतु 12 टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जा रहा है , सुबह तथा शाम की पालियों में cgpsc,cg vyypam,ssc , banking, railway सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं का फाउंडेशन कोर्स संचालित है ,इनसे संबंधित या टेस्ट सीरीज जैसे संबंधित जानकारी के लिए आप नवकिरण अकादमी कार्यालय में आकर जनाकार प्राप्त कर सकते है ।
Post a Comment