महासमुंद 15जनवरी को जॉब फेयर का आयोजन
महासमुंद 15 जनवरी को जॉब फेयर का आयोजन 60 से अधिक पद पर होनी है भर्ती
महासमुंद :–
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन महासमुंद द्वारा, शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के माध्यम से 15 जनवरी 2025 को महासमुंद में जॉब फेयर का आयोजन किया गया है जिसमे आप जरूरी दस्तावेजों के साथ आमंत्रित है ।
11.00 am से 2.00 pm तक है आयोजन :–
मिली जानकारी के अनुसार जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन महासमुंद द्वारा जॉब फेयर का आयोजन हाउसिंग बोर्ड अटल विहार कॉलोनी में रोजगार परिसर कार्यालय मचेवा में प्रतः 11.am से मध्यान 2.00 pm तक रखा गया है ।
स्मार्ट मीटर टेक्नीशियन जैसे 60 पदो पर होनी है भर्ती प्रक्रिया:–
जिला रोजगार अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार जॉब फेयर में निजी एडेक्को इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रायपुर के स्मार्ट मीटर टेक्नीशियन के 60 पदो पर दस्तावेज ITI इलेक्ट्रिशियन ट्रेड उत्तीर्ण एवं 18,000 रुपए प्रतिमाह के तहत की जावेगी ।
एलमेक इंडस्ट्रीज रायपुर के द्वारा इलेक्ट्रिशियन के लिए 2 पद नियुक्त किए है इसी तरह इसमें फिटर वेल्डर एवं हेल्पर के लिए 1.1 पद नियुक्त किए है दस्तावेज 12 th ITI उत्तीर्ण के किए 15,000 रुपए प्रतिमाह के तौर पर भर्ती की जावेगी ।
निर्धारित समय या रोजगार कार्यलय में संपर्क करे :–
निम्न पदो पर आवेदन के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित समय के साथ साथ निर्धारित स्थान पर आवश्यक दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ आवेदन कर सकते है ,या फिर अधिक जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय महासमुंद पर जा का संपर्क कर सकते है ।
Post a Comment