कार से निकला अवैध रूप से तस्करी का सामान देख कर उड़े होश

 कार से जप्त अवैध रूप से गांजा की तस्करी तकरीबन 22 लाख रुपए का अवैध माल जप्त 




महासमुंद :– 

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के ग्राम रेहटीखोल के पास एक कार से पुलिस ने भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा जप्त किया है जिसकी कीमत तकरीबन 22 लाख रुपए बताई जा रही है ।


एक अंतर्राजीय तस्कर गिरफ्तार :–

मिली जानकारी के अनुसार एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और सिंघोड़ा की संयुक्त टीम ने तकरीबन 149 किलो गांजा जिसकी कीमत अनुमानित 22 लाख 41 हजार रुपए और तस्करी में इस्तेमाल किए गए  इनोवा कार कीमत तकरीबन 10 लाख रुपए ,जिसके हिसाब से कुल मिलाकर 32 लाख 41 हजार रुपए  का सामग्री आरोपियों के द्वारा हिरासत में लिया गया ।


सूचना के बाद हुई धर पकड़ :–

मिली जानकारी के पुलिस को मुखबिर से  सूचना के उपरांत 10 जनवरी 2025 को एक सिल्वर कलर की इनोवा कार जिसकी कार संख्या क्रमांक UP 32 DQ 1033 जिसमे दो अज्ञात व्यक्ति कार में उड़ीसा से गांजा लेकर छत्तीसगढ़ की ओर जा रहे थे जिसके बाद पुलिस ने NH 53 रोड के ग्राम रेहटीखोल के पास नाकेबंदी कर मुखबिर के बताए हुवे कार का इंतजार करते रहे ,जिसके कुछ समय बाद पुलिस को मुखबिर द्वारा बताए गए सिलवर कलर की इनोवा कार दिखी जिसके बाद पुलिस को देखकर दो आरोपी कार से बाहर निकल कर भागने लगे पुलिस द्वारा दौड़ाकर एक को पकड़ लिया गया तथा एक फरार हो गया।


कार के सीट के नीचे निकले तस्करी का सामान देख कर उड़े होश :– 

मिली जानकारी के अनुसार जब एक तस्कर को पकड़ लिया गया पूछताछ के दौरान उसने बताया की गांजा उड़ीसा से लेकर उत्तर प्रदेश में तस्करी के लिए ले जा रहे थे।

जिसके बाद पुलिस ने कार की तलाशी ली तब कार के सीट के नीचे 6 बड़ी बोरी में तस्करी का गांजा मिला जिसके बाद वजन उपरांत टोटल 149.4 किलोग्राम गांजा  और तस्करी के लिए ले जा रहे इन्नोवा कार को भी जप्त किया गया गांजे की  कीमत तकरीबन 22 लाख 41 हजार रुपए बताई जा रही है ।


आरोपी गिरफ्तार :– 

तस्करी में गिरफ्तार होने वाले एक आरोपी रवि गुप्ता उम्र(34 वर्ष) निवासी उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले का बताया जा रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.