सोशल मीडिया से दोस्ती फिर अश्लील वीडियो बनाकर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लाखो रुपए की ठगी

 पहले सोशल मीडिया में की फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर दोस्ती फिर अश्लील वीडियो बनाकर की वीडियो वायरल करने की धमकी ठगे लाखो रुपए 



छत्तीसगढ़ :– 

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक ठगी करने का एक ऐसा मामला आया है जिसमे सोशल मीडिया की सहायता से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर पहले अश्लील वीडियो बनाकर फिर उसे वायरल करने की धमकी देकर 21 लाख रुपए ठग लिए गए ।


Fecebook में आया था फ्रेंड रिक्वेस्ट बात करके हो गई दोस्ती :–

मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के शहर का यह मामला बताया जा रहा है जहां एक व्यक्ति द्वारा उसके facbook आईडी में किसी अनजान के फ्रेंड रिक्वेस्ट आने पर उसने उसका फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लिया ।

इसके बाद कुछ दिन तक दोनो की बाते फोन पर  होते रही जिसके बाद  बातो के दौरान फेसबुक आईडी वाले ने फसाकर  अश्लील वीडियो मांग लिया जिसके बाद  वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर और अपलोड कर धमकी देने लगा ।


कई बैंक खातों में जमा कर दिए 21 लाख रुपए:– 

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित द्वारा फेसबुक आईडी पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आया जिसके बाद दोस्ती हुई और बातों बातों में उसने अश्लील वीडियो मांग लिया जिसके बाद उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बैंक खातों में 21 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन भी करवा लिया ।

पीड़ित द्वारा ठग को रुपए देने के बावजूद बार बार रुपए की मांग की जा रही है जिसके बाद साइबर थाना में अज्ञात फेसबुक आईडी धारक के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई और मामले की जांच में जुट गई है ।

अपील :– mokanews आपसे यह अपील करती है की किसी भी अनजान व्यक्ति या शोशल मीडिया पर अनजान id friend request वाले से दोस्ती न करे और न ही आपकी कोई निजी जानकारी उनके साथ साझा करे ,जिससे होने वाली  ऑनलाइन फ्रॉड से बचे ।


कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.