महासमुंद कार की ठोकर लगने से साइकिल सवार व्यक्ति घायल

 महासमुंद में कार की ठोकर लगने से एक साइकिल सवार व्यक्ति घायल पुलिस में दर्ज की शिकायत 




महासमुंद :– 

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक कार सवार चालक  द्वारा साइकिल सवार एक व्यक्ति को ठोकर मारने अथवा साइकिल सवार व्यक्ति के घायल होने का मामला सामने आया है । जिसमे पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है ।


हमाली का काम करता है पीड़ित :– 

महासमुंद मिली जानकारी के अनुसार विजय निषाद निवासी ग्राम बेमचा वार्ड क्रमांक 4  महासमुंद ने पुलिस को यह शिकायत की जानकारी दी  है की 

वह एसडब्ल्यूसी गोदाम ग्राम शेर में हमाली का काम करता है ।


घर आ रहा था और ग्राम मोंगरा के पास पीछे से कार ने मार दी ठोकर :– 

पीड़ित विजय निषाद ने पुलिस को यह जानकारी दी की 26 नवंबर को तकरीबन सुबह 9.00 am को अपने घर ग्राम बिमचा से एसडब्ल्यूसी गोदाम ग्राम शेर अपने हमाली का कार्य करने गया था ,जिसके बाद समय तकरीबन दोपहर 3.30 pm को काम खतम करके अपने घर अपनी साइकिल से जा रहा था,तभी ग्राम मोंगरा फिंगेश्वर रोड के पास अचानक एक रेनॉल्ड कंपनी की कार चालक तेज एवं लपरवाही पूर्वक कार को चलाते हुवे आ रहा था और पीछे से मेरे साइकिल को ठोकर मार दिया ,जब विजय उठ कर देखा तो नीले कलर की रेनॉल्ड कंपनी की कार जिसका नंबर क्रमांक CG 04 MY 0519 था जिसके ठोकर से घायल हो गया था । 


पुलिस ने दर्ज की शिकायत :– 

मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे से विजय निषाद को काफी चोटे आई है और वह घायल भी हो गया है जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ अपराध की धारा 125{a}, बीएनएस 281 बीएनएस दर्ज करके अपराध कायम किया है।

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.