महासमुंद शेयर मार्केट के चक्कर में करोड़ो रुपए की ठगी

 महासमुंद में शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने का झांसा देकर करोड़ो रुपए की धोखाधड़ी 



महासमुंद:– 

harshad mehta share market : छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के तुमगांव थाना क्षेत्र के अंर्तगत यह मामला सामने आया है जहां जीजा ,भतीजा और भाई के साथ मिल कर शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करने का लालच देकर करोड़ो की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है ।


कैसे हुई दोस्ती फिर शेयर मार्केट में ट्रेडिंग से झट से पैसे देने का दिया लालच :– 

 harshad mehta share market:  चेलक परिवार के द्वारा कलेक्टर और एसपी दी गई शिकायत के अनुसार यह लिखा गया है की मैं शिव कुमार चेलक पिता स्वर्गीय नारायण राम चेलक वार्ड नं 09 नयापारा महासमुंद विश्वकर्मा वार्ड।

मैं शासकीय प्राथमिक शाला कांपा में सहायक शिक्षक के रूप में {L.B.} के पद पर कार्यरत था ।

जिसके बाद ग्राम भोरिंग में HDFC Bank का नया ब्रांच खुला तथा उस टाइम इस बैंक के कर्मचारी के रूप में यादराम साहू पिता खुशियाल साहू निवासी ग्राम भोरिंग हमारे स्कूल में zero बैलेंस ने खाता खुलाने का स्कीम लेकर आए थे ,जिसके बाद यादराम साहू से थोड़ा जान पहचान हुवा था ।

यादराम साहू इमलीभाटा में रहता था जिसके कारण घर आने जाने से दोस्ती जैसी हो गई थी ।

वर्ष 2019 में यादराम साहू के द्वारा बार बार यही बात पे फोर्स किया गया की मेरा भतीजा टुकेश साहू बहुत अच्छी शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करता है जिससे हमलोग काफी अच्छा मुनाफा निकल लेते है आप भी कुछ अपने मुनाफे के लिए इन्वेस्ट कर सकते है ।


बार बार फोर्स करने के बाद दे दिए पैसे :– 


शिव कुमार चेलक ने अपने शिकायत में कहा है की बार बार फोर्स करने पर जब मैं यादराम साहू के कार्यालय जोकि केंद्रीय विद्यालय महासमुंद के सामने जेपी साहू के मकान पर खोला गया है वहां जब मैं यादराम साहू के साथ गया तो कार्यालय में उसका भतीजा टुकेश साहू और ग्राम बम्हनी का एक वैष्णव लकड़ा था ।

जिसके बाद यादराम साहू ने  तुकाराम साहू बागबाहरा, पी आर साहू आदर्श स्कूल महासमुंद ,सूरज साहू बनरसी , तथा राजू साहू रमन टोला महासमुंद निवासी  लोगो का नाम बताकर मेरा भरोसा हासिल करने की कोशिश करने लगा जिसको मैं भी जनता था ।


घर वालो की सहमति से खोला गया था शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कार्यालय :– 

harshad mehta share market : शिव कुमार चेलक जब यादराम साहू के साथ उसके निवास स्थान के घर ग्राम भोरिंग गया था तो उसने देखा की घर में यादराम  का बड़ा भाई झलक राम साहू ,तथा मंझला भाई चम्मन लाल साहू और जीजा गनोद वाले चंद्रकांत साहू मौजूद थे ।

शिव कुमार के बोलने के बाद की अपना भाई यादराम साहू और भतीजा टुकेश कुमार साहू शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कार्यालय खोले है और ट्रेडिंग कर रहे है ,जिसके बाद यादराम के सभी भाईबौर जीजाओं ने बोला की यह घर वालो के सहमति से ही खोला गया है सबको इसके बारे में पता है ।

जिसके बाद शिव कुमार ने कहा की क्या आपके घर के मुखिया  बोधराम साहू  आपके छोटे भाई का पता है या नही जिसके पश्चात ही चम्मन ने बोला की सबको पता है फिर शिव कुमार ने चम्मन  के फोन से बोधराम साहू को फोन लगाकर बताया की यादराम साहू और टुकेश साहू ट्रेडिंग का काम कर रहे है ,जिसके बाद बोधराम साहू ने कहा की यह सबको पता है घरवालों की जानकारी में ही ट्रेडिंग के लिए कार्यालय खुला है और ट्रेडिंग का नया काम चालू किया गया है ।

यादराम के गनौद वाले जीजा चंद्रकांत साहू  ने कहा की मास्टर जी बीस एकड़ की जमीन है रायपुर ,महासमुंद ,आरंग में प्लॉट है आपको तो पता ही होगा इन जगहों में जमीन का क्या रेट है कृपया आप चिंता न करे आपका पैसा कही जायेगा नही ।


महीने का सात प्रतिशत रिटर्न देने का हुवा था बात :– 

 शिव कुमार चेलक का यादराम साहू से उसके सभी परिवार वालो के बीच में हर महीने का सात प्रतिशत रिटर्न देने का बात हुवा था जिसके बाद यादराम साहू ने सात प्रतिशत के ऊपर का घाटा मुनाफा हमारा बोला गया था ।

यादराम साहू के द्वारा शिव कुमार चेलक को सात प्रतिशत रिटर्न हर महीने आपके बैंक खाते में पहुंच जायेंगे का किया वादा ।


पहले पिता से लोन फिर बेटे के नाम से लोन दिलाकर धोखधड़ी :– 

यादराम साहू के द्वारा पहले पिता शिवकुमार को बजाज फाइनेंस से 2 लाख रुपए का लोन दिलाया गया जिसे शिव कुमार ने यादराम और टुकेश को ट्रेडिंग के लिए दिया ,जिसके बाद  टुकेश साहू ने झांसे में लेकर शिवकुमार के बेटे से आई सी आई सी आई बैंक से फाइनेंस करवाकर 10 लाख रुपए ले लिए ,

शिव का बेटा धनंजय कियोस्क बैंक में आधार कार्ड से पैसा निकालने और जमा करने का काम करता था इस नाम से बैंक से उसे लोन आसानी से मिल गया था ।


हर महीने 80,000 रुपए का पटना पड़ता है लोन:– 

 harshad mehta share market : शिव कुमार चेलक ने अपने शिकायत में कहा है की हम मार्च 2023 में घर बनवाने वाले थे प्लानिंग भी हो गई थी जिसके बाद यादराम साहू ने उसे कहा की आपका घर ब्याज के पैसे से बन जायेगा आपका मूलधन आपके पास ही रहेगा करके उसे अन्य अन्य बैंक के जरिए से लोन दिलाकर 25 लाख रुपए का लोन दिलवाया जिसके बाद घर बनाने के लिए शिवकुमार द्वारा एकत्रित 10 लाख रुपए के साथ सभी को यादराम साहू और टुकेश को दे दिया गया ।

जिसके बाद यादराम के द्वारा शिवकुमार को महीने का 245000 रुपए ब्याज देना तय हुवा था ,लेकिन एक बार भी पूरा पैसा नही दिया गया ।

शिवकुमार के द्वारा 80,000रुपए प्रतिमाह लोन का किश्त देना बताया गया ,जिसमे एचडीएफसी बैंक से 22,000 रुपए लोन भुगतान , यस बैंक से 22,000 रुपए लोन भुगतान,पेसेंस बैंक से 12,000 रुपए लोन भुगतान , आईसीआईसीआई बैंक से 25,000 रुपए लोन का भुगतान प्रतिमाह करना पड़ता है ।


एक साथ हिसाब करूंगा बोल कर घर बुलाने के बाद महिलाओं को किया आगे :– 

harshad mehta share market : शिव कुमार चेलक के अनुसार यादराम द्वारा कुछ समय तक रिटर्न देने के बाद रिटर्न देना बंद कर दिया जब शिव ने अपने पैसे मांगे तो उसके जीजा चंद्रकांत साहू ने मैं दे दूंगा कहता रहा फिर कुछ दिन बाद उसने भी अपना हाथ पीछे ले लिया ,जब बार बार अपने पैसे मांगा गया तो ,पूरे परिवार के द्वारा 14 मई 2024 का हिसाब करेंगे कहकर वादा किया गया ,जिसके बाद जब हम लोग उस डेट पे यादराम के निवास स्थान भोरींग गए तो पैसा वापस नही देने की मंशा से उन्होंने परिवार के महिलाओं को चीखने चिल्लाने के लिए आगे कर दिया इसके बावजूद उल्टा तुमगांव थाना में हमारे ही खिलाफ डराने धमकाने का शिकायत दर्ज कर दिया गया ।

भूखे मरने की आ गई नौबत :–

शिव कुमार चेलक का कहना है की हम यादराम साहू के द्वारा किया गए कृत्य से काफी दर गए है ,हर महीने ज्यादा ज्यादा लोन पटाना पड़ रहा है, हर महीने लोन over due हो रहा है,मेरे बच्चो का फीस नहीं पटा पा रहा हु,एकदम भूखे मरने के आसार दिख रहे है ।


पुलिस को की गई है शिकायत :– 

मिली जानकारी के अनुसार तथ्य यह है की यादराम साहू और उनके सहयोगियों के द्वारा महासुमद जिले के 10 से 12 सरकारी कर्मचारीयो को शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करके ब्याज के रूप में करोड़ो रुपए लाभ एकत्रित करने का झांसा दिया गया और सरकारी कर्मचारियों से 5 से लेकर 6 करोड़ रूपए तक की ठगी करने का झांसा दिया गया है ।

जब सरकारी कर्मचारियों ने अपना पैसा वापस मांगा तो उल्टा उसे डरा धमका रहा है,पीड़ित परिवार द्वारा पिछले महीने कलेक्टर और पुलिस प्रशाशन से राशि वापस करने के लिए गुहार लगाई गई थी जिसके बाद अब पीड़ित परिवार  द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज किया गया है ।

कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.