महासमुंद फर्जी ड्रग ऑफिसर बन कर 7 लाख पचास हजार रुपए लूटने वाला आरोपी गिरफतार Video
महासमुंद : बीते चंद दिनों पहले ड्रग ऑफिसर बन कर आयुर्वेदिक डॉक्टर से साढ़े सात लाख रुपए ठगने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में :–video
महासमुंद :–
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में कुछ दिनो पहले फर्जी ड्रग ऑफिसर बनकर आयुर्वेदिक वैद्य को क्लिनिक बंद कराने की धमकी देकर उससे साढ़े सात लाख रुपए ठगने वाले एक आरोपी के खिलाफ आयुर्वेदिक क्लिनिक वैद्य शेष नारायण गुप्ता द्वारा यह शिकायत सिटी कोतवाली पुलिस महासमुंद में दर्ज करवाया गया था जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।
फर्जी id card दिखाकर की थी ठगी :–
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को तकरीबन सुबह 11.00 बजे के आस पास शेष नारायण गुप्ता कुम्हारपारा स्तिथ अपने क्लिनिक में अपने मरीजों का नाड़ी चेक कर रहे थे तभी अचानक एक कार से सूट बूट पहन कर ये फर्जी ड्रग ऑफिसर आ गया और अपना फर्जी आईडी कार्ड दिखाकर उसकी क्लिनिक की चेकिंग की जिसके बाद ये फर्जी ड्रग ऑफिसर ने वैद्य शेष नारायण गुप्ता को क्लिनिक बंद कराने की धमकी देकर साढ़े सात लाख रुपए ठग ले गया ।
बागबाहरा रेलवे स्टेशन पर बैठा था आरोपी कड़ाई से पूछताछ के बाद बताई सच्चाई :–
मिली जानकारी के अनुसार नाड़ी वैद्य शेष नारायण गुप्ता जी के द्वारा सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने ठगी का ये विडियो CCTV footage में चेक किया जहां पुलिस के द्वारा इस वीडियो का footage निकाला गया जहां अपने मुखबिर के द्वारा वीडियो में संबंधित लोगो की तस्वीर देखी गई जिसमे बागबाहरा रेलवे स्टेशन पर वीडियो में संबंधित एक व्यक्ति को बैठा हुवा देखा गया ।
पुलिस द्वारा उक्त स्थान पर पहुंच कर संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ किया गया जिसके बाद आरोपी बातो को गोल मोल करके घुमाने लगा ।
पुलिस द्वारा कढ़ाई से पूछने पर व्यक्ति ने अपना नाम स्मिथ सेठी पिता अभयराम सेठी ओडिसा का निवासी बताया ।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने के बाद वह अपना झूट नही छिपा पाया तथा कुम्हारपारा महासमुंद श्री राम केयर क्लिनिक में साढ़े सात लाख रुपए की ठगी स्वीकार किया ।
पुलिया ने दर्ज की शिकायत :–
आरोपी के गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोप के लिए उपयोग किए गए swift dezier कार अनुमानित मूल्य तकरीबन 4 लाख रुपए को जप्त करके आरोपी के खिलाफ अपराध की धारा 318{4},319{2} BNS दर्ज करके आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
Post a Comment