महासमुंद किसानों को बैंक में अब नहीं लगानी होगी लाइन समितियों में हुई माइक्रो एटीएम की व्यवस्था

 


महासमुंद अब किसानों को बैंक में लंबी लाइन नही लगानी पड़ेगी बैंक के भाग दौड़ से बचने के लिए अब समितियों में माइक्रो एटीएम की हुई शुरुवात 


महासमुंद :– 

अब किसानों को धान बेचने के तुरंत  बाद समितियों से ही बैंक के भाग दौड़ से बचने के लिए होगी  राशि की भुगतान ।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के द्वारा किसानों को बैंको के भाग दौड़ से बचने के लिए समितियों पर ही माइक्रो एटीएम के द्वारा भुगतान की राशि उपलब्ध कराने की सेवा देने की संवेदनशील पहल की गई है ।


जिले के 130 समितियों में भुगतान की नई व्यवस्था हुई प्रारंभ :– 

छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री  श्री विष्णुदेव साय जी ने किसानों को बैंक के भाग दौड़ से बचने के लिए एक नई पहल की है ।

जिसमे जिला सहकारी बैंक द्वारा जिले के सभी 130 समितियों को नई व्यवस्था प्रारंभ करने के लिए माइक्रो एटीएम के रूप के एक नई व्यवस्था दी है जहां किसान अपना धान बेचने के तुरंत बाद खाते में पैसा आते ही 10,000 रुपए तक का भुगतान कर सकते है ।


जिले के सभी 130 धान खरीदी केन्द्रों में माइक्रो एटीएम:– 

छत्तीसगढ़ की सरकार के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी ने इस बार 14 नवंबर से धान खरीदी शुरू कर दी है । 

जिसमे महासमुंद जिले के नोडल अधिकारी आशीष शर्मा जी ने बताया है की जिले के सभी 130 धान खरीदी केन्द्रों में समर्थन मूल्य के आधार पर धान खरीदी की जा रही है ।

जहां किसानों को बैंक के भाग दौड़ से बचने के लिए सभी 130 धान खरीदी केन्द्रों पर माइक्रो एटीएम की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है, जिसमे किसान अपना धान बेचने के बाद 10,000 रुपए तक की नगद राशि का भुगतान कर सकता है ।

इसके साथ ही माइक्रो एटीएम पर किसान 10,000 रुपए तक की राशि जमा भी कर सकते है।


बैंक के भाग दौड़ से बच माइक्रो एटीएम से तुरंत होती है भुगतान किसान खुश :– 

महामसुंद जिले के विकासखंड के अंर्तगत आने वाली कृषि और साख सहकारी समिति झालखमरिया में माइक्रो एटीएम लगने के बाद किसानों को काफी राहत मिल रही है ।

समिति में माइक्रो एटीएम लगने के बाद मिली राहत ‘ 


समिति में धान बेचने आए  ग्राम मोंगरा के संतूराम साहू ने बताया की धान बेचने के तुरंत बाद नकदी 10,000 रुपए तक का भुगतान हो सकता है यह बहुत ही अच्छा सुविधा है ,पहले धान बेचने के बाद भी पैसे की जरूरत होने पर बैंक में लंबा लाइन लगाना पड़ता था जिससे रुपए के लिए बैंक के पीछे भाग दौड़ करना होता था , अब समिति में माइक्रो एटीएम लगने से ये बहुत ही अच्छा सुविधा  हो गया है की धान बेचने के बाद 10,000 रुपयों तक की नकद राशि किसान निकाल सकते है ।

अब छत्तीसगढ़ की सरकार मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी ने 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीद कर हम किसानों का आत्मविश्वास बढ़ाया है जिससे हम शासन का आभार व्यक्त करते है ।

इसके बाद किसान संतुराम साहू ने समिति में माइक्रो एटीएम मशीन से 5,000 रुपए की राशि भी निकाली । शासन का धन्यवाद किया ।

इसके साथ ही संतूराम साहू ने यह भी बताया की उसने 2 एकड़ में  फसल ली है ,माइक्रो एटीएम से मिलने वाले रुपयों से खेती के लिए जरूरी उपकरण तथा शासन द्वारा प्राप्त 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान की खरीदी के पैसे से मकान निर्माण कार्य में राशि उपयोग करेंगे ।


कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.