महासमुंद बाइक की ठोकर से स्कूटी सवार वृद्ध व्यक्ति घायल
महासमुंद: त्रिमूर्ति कॉलोनी में स्कूटी सवार एक वृद्ध व्यक्ति बाइक की ठोकर लगने से घायल हो गया पुलिस ने आरोपी मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ शिकायत की दर्ज
महासमुंद :–
छत्तीसगढ़ के महासमुंद में त्रिमूर्ति कॉलोनी में एक स्कूटी सवार वृद्ध व्यक्ति को मोटरसाइकिल द्वारा ठोकर मारने और उस वृद्ध व्यक्ति ने घायल होने की घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है ।
घायल अवस्था से ठीक होने के बाद पीड़ित ने करवाई शिकायत दर्ज :–
मिली जानकारी के अनुसार त्रिमूर्ति कॉलोनी महासमुंद वार्ड नंबर 12 निवासी किशोर इसरानी पिता के एम इसरानी उम्र 63 वर्ष ने पुलिस में 17 नवंबर को यह शिकायत दर्ज करवाई है की 09 सितंबर 2024 को उसे तकरीबन रात 8.50 मिनट पर वह अपने दुकान को बंद करके अपनी जुपिटर स्कूटी क्रमांक CG 06 0953 से अपने घर जाने के लिए निकला था जहां उसको रास्ते में मोटासाइकिल चालक के द्वारा ठोकर मार दी गई ।
चीमा ब्रिक्स त्रिमूर्ति कॉलोनी के पास हुई घटना पीड़ित बिना सहारे के नही चल पा रहा है:–
मिली जानकारी के अनुसार किशोर इसरानी ने पुलिस को यह जानकारी दी की 09 सितंबर को वो रात को अपनी दुकान बंद करके अपना घर त्रिमूर्ति कॉलोनी अपनी स्कूटी जुपिटर पर जा रहा था जहां चीमा ब्रिक्स आफिस त्रिमूर्ति कॉलोनी के पास उसे एक तेज रफ्तार अथवा लापरवाही पूर्वक मोटरसाइकिल CG 06 GV 4175 के चालक ने इतना जोर दार टक्कर मारी की वह अपने गाड़ी के साइड गिर गए ।
चोट इतना गंभीर था की उसे हादसे के तुरंत बाद श्री अकाल पुरख हॉस्पिटल महासमुंद के ले जाया गया जहां प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें अगले दिन 10 सितंबर 2024 को सुयश हॉस्पिटल रायपुर रिफर कर दिया गया ।
हादसे के उपचार के बाद किशोर इसरानी बिना सहारे के चल नही पा रहे है चोट इतना गंभीर था की उन्हें बिना सहारे के चलने में बहुत तकलीफ हो रही है वे अभी भी वाकर के सहारे से चल रहे है ।
पुलिस ने दर्ज की शिकायत :–
मिली जानकारी के अनुसार किशोर इसरानी 09 सितंबर को हुवे हादसे हादसे के उपचार कराने के बाद 17 नवम्बर 2024 को वाकर के सहारे से पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने गए ,जहां पुलिस ने आरोपी मोटरसाइकिल चालक क्रमांक CG 06 0953 के खिलाफ अपराध की धारा 125{a} BNS, 281BNS के विरुद्ध शिकायत दर्ज कर अपराध कायम किया है ।
Post a Comment