महासमुंद गरीब महिला को गलत काम करने का ऑफर मना करने पर पूरे घर वालो ने मिलकर पीटा साथ में वीडियो भी किया वायरल
महासमुंद : गरीब महिला को गलत काम करने का आफर मना करने पर पूरे परिवार सहित की महिला की पिटाई वीडियो भी किया वायरल
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के तुमगाव थाना क्षेत्र में एक गरीब महिला को गलत काम करने का ऑफर देकर उसे नही मानने पर पूरे परिवार सहित पिटाई करके सामूहिक बेइज्जती का वीडियो वायरल करने की घटना सामने आई है ,इसमें पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है ।
गलत काम करने के आफर देने के बाद नही मानने पर सब्जी चोरी करने का आरोप लगाया :–
मिली जानकारी अनुसार जिला महासमुंद ग्राम तुमगांव वार्ड नं 14 निवासी नीरा साहू पति मिथलेश साहू उम्र 35 वर्ष ने तुमगाव पुलिस में यह शिकायत दर्ज करवाई की 13 अक्टूबर को उसको गलत काम करने का ऑफर दिया गया मना करने पर उसे सब्जी चोरी करने के झूठे अपराध में पूरे परिवार सहित लात घुसे मुक्के से मारपीट किया गया और इतने में मन नहीं आया तो उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया गया जिससे पीड़ित महिला दर्द के कारण तीन दिन तक बिस्तर पर ही लेटी रही ।
गरीब महिला के साथ किए गए दुर्व्यवहार की घटना तेजी से फैली क्षेत्र में कोई साथ देने नही आया :–
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित गरीब महिला के साथ की गई दुर्व्यवहार की घटना तेजी से पूरे क्षेत्र में फैली उस पीड़ित गरीब महिला का साथ देने कोई भी नही आया जिसके बाद अपने साथ हुई दुर्व्यवहार की घटना की शिकायत पीड़ित महिला ने तुमगांव पुलिस में की पुलिस ने साहू परिवार के संतराम साहू,जयलाल साहू,सुशील साहू,चंदन साहू,हितेश साहू,रामकुवर साहू,हरीश साहू ,प्रेमलाल साहू,के खिलाफ अपराध की धारा 74,75[2] 296 ,115[2] 190 ,191[2] दर्ज करके मामले की जांच में जुटी।
क्या था पूरा मामला :–
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित गरीब महिला नीरा साहू पति मिथलेश साहू उम्र 35 वर्ष तकरीबन सुबह तकरीबन 5.00 बजे अपनी बाड़ी में खेती का काम कर रही थी जिसके बाद उसे बाड़ी में अमरूद के पेड़ से अमरूद गिरने का आवाज आया जब वह जा कर देखी तो वहां अमरूद नही गिरा था लेकिन वहां पड़ोसी संतराम साहू खड़ा था ।
संतराम ने महिला से गलत काम करने का प्रस्ताव रखा नही मानने पर महिला को दो तमाचा भी दिया उसके बाद भी नही माना और गोद में उठाकर ले गया बाड़ी :–
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला ने बताया की उसका पड़ोसी संतराम साहू ने उसे गलत काम करने के लिए आफर किया नही मानने पर पीड़ित महिला के गाल पर दो तमाचा भी मारा उसके बाद भी उसे शांति नहीं मिली तो महिला को अपने गोद में उठाकर अपनी बाड़ी ले गया और सब्जी चोरी करने का झूठा इल्जाम लगाया।
इतने में भी मन नहीं भरा तो संतराम ने पीड़ित महिला के बाल खींचते हुवे अपने घर के अंदर ले गया और पूरे परिवार वालो को यह बताया की यह सब्जी चोरी कर रही थी,जिससे पूरे परिवार वालो ने उस गरीब पीड़ित महिला की पिटाई कर दी ,इतना भी मन नहीं आया तो उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया ।
आपको यह घटना जान कर होगी हैरानी :–
आपको यह जान कर बहुत हैरानी होगी की पिटाई इतनी भयानक थी की गरीब महिला तीन दिन तक अपने बिस्तर से उठ नही पाई इतने में भी उनका मन नहीं भरा तो गरीब पीड़ित महिला को रस्सी से बांधकर उसका वीडियो सोशल मीडिया ग्रुप में डाल दिया जिसके तीन दिन बाद पीड़ित महिला ने अपने साथ किए गए इस दुर्व्यवहार की घटना को पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद तुमगांव पुलिस ने 9 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया ।
पीड़ित महिला के रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद कुछ लोग आरोपियों को बचाने के प्रयास में लग गए ।
Post a Comment