महासमुंद अस्पताल परिसर से हुई अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारी की मोटरसाइकिल चोरी
महासमुंद में अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारी की मोटरसाइकिल हुई चोरी पुलिस ने की शिकायत दर्ज
महासमुंद :–
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के ग्राम लाभराखुर्द के सोहम हॉस्पिटल में हॉस्पिटल में काम करने वाले एक कर्मचारी के मोटरसाइकिल चोरी होने की घटना हुई है जिसमे पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है ।
वर्धमान नगर महासमुंद निवासी है पीड़ित :–
मिली जानकारी के अनुसार जिसकी मोटरसाइकिल चोरी हुई वह पीड़ित वर्धमान नगर महासमुंद का निवासी है नरेश कुमार साहू पिता साधराम साहू उम्र 34 वर्ष जिन्होंने पुलिस को यह जानकारी दी की वह वर्तमान में ग्राम लभराखुर्द में सोहम हॉस्पिटल में कार्यरत है और उसकी मोटर साइकिल चोरी हो गई है।
सुबह अस्पताल परिसर के बाइक स्टैंड में मोटरसाइकिल पार्क करके अस्पताल में काम करने गया था युवक शाम में मोटरसाइकिल चोरी :–
मिली जानकारी के अनुसार नरेश कुमार साहू जोकि वर्तमान में सोहम हॉस्पिटल में कर्मचारी के तौर पर कार्यरत है,उसने पुलिस को यह जानकारी दी की वह अपने घर वर्धमान नगर से 25 अक्टूबर 2024 को ड्यूटी करने के लिए सोहम हॉस्पिटल ग्राम लभराखुर्द पहुंचा था ।
सुबह बाइक को मोटरसाइकिल स्टैंड पर पार्क करके वह अपने काम में अस्पताल चला गया जब शाम को काम खतम करके अस्पताल से बाहर अपने बाइक से घर जाने के लिए आया तो देखा की अस्पताल परिसर के मोटरसाइकिल स्टैंड आता है तो देखता है की उसकी मोटरसाइकिल रखी हुई जगह पर नही है ,और आस पास ढूंढने के बाद भी नही मिला ।
जिसके बाद नरेश अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक CG 06 GQ 6427 कीमत तकरीबन 20 हजार रुपए का किसी अज्ञात आरोपी के द्वारा चोरी करने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई।
पुलिस ने दर्ज की शिकायत :–
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को इस घटने की जानकारी होने के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध की धारा 303BNS {2} के तहत अपराध दर्ज कर मामले को पंजीबद्ध किया है ।
Post a Comment