महासमुंद कार के शीशे को तोड़कर की तीन लाख रुपए की चोरी
महासमुंद में कार के शीशे को तोड़कर तीन लाख रुपए की चोरी की गई पुलिस ने दर्ज की शिकायत
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में ऐसा मामला सामने आया जहां एक कार के शीशे को तोड़कर उसके डैशबोर्ड से तीन लाख रुपए नगद कैश की चोरी कर ली गई पुलिस ने चोरी करने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है ।
पंजाब नेशनल बैंक आया था पीड़ित :–
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित ग्राम बावनकेरा निवासी द्रोण कुमार चंद्राकर ने पुलिस को जानकारी दी की वह केसीसी का पैसा निकालने के लिए अपने ममेरे भाई विनोद चंद्राकर के साथ महासमुंद के पंजाब नेशनल बैंक आया था ।
बैंक से पैसे निकालने के बाद अपने कार के डैशबोर्ड में रखा था पैसा :–
मिली जानकारी के अनुसार द्रोण ने पुलिस को बताया की वह बावनकेता से अपने केसीसी खाते से पैसा निकालने के लिए अपने ममेरे भाई के साथ पंजाब नेशनल बैंक महासमुंद आया था ,जहां उसने अपने केसीसी खाते से तकरीबन दोपहर 2.40 मिनट पर 500–500 के छह बंडल नोट तीन लाख रुपए के रूप में निकला रुपए को निकालने के बाद उसने अपनी कार क्रमांक CG 04 PY 3242 के डैशबोर्ड में रखकर अपने ममेरे भाई के साथ कलेक्टर परिसर समाज कल्याण विभाग चले गया।
कलेक्टर परिसर समाज कल्याण विभाग से वापस आकर देखा तो कार का शीशा टूटा था हो चुकी थी चोरी :–
मिली जानकारी के अनुसार द्रोण कुमार चंद्राकर ने पुलिस को बताया की पंजाब नेशनल बैंक से निकलने के बाद वे और उसके ममेरे भाई विनोद चंद्राकर कलेक्टर परिसर समाज कल्याण विभाग तकरीबन दोपहर 3.10 को अपनी गाड़ी कलेक्टर परिसर समाज कल्याण विभाग के सामने खड़ी करके और अपनी गाड़ी को पूरी तरह से लॉक करके अंदर मतस्य विभाग के अधिकारी से मिलने चला गया ।
जब द्रोण कुमार चंद्राकर वहां से तकरीबन दोपहर 3.17 मिनट पर वापस आ कर देखा तो उसकी कार क्रमांक CG 04 PY 3242 के बायां साइड का शीशा टूटा हुवा था जब वह सामने आ कर देखता है तो अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कार के डैशबोर्ड में रखे 3,00,000 रुपए के 500–500– के छह बंडल नोट चुरा ले गया ।
पुलिस ने दर्ज की शिकायत :–
पुलिस को इस मामले की जानकारी होने के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध की धारा 302{2}–BNS दर्ज कर मामले को पंजीबद्ध किया ।
Post a Comment