महासमुंद में फिल्म लुटेरी दुलहन जैसी वारदात शादी करने के बाद लूट लेते थे जेवरात और नगदी
महासमुंद में फिल्म लुटेरी दुलहन जैसे वारदात शादी होने के बाद ले जाती थी जेवरात और नगदी पुलिस ने गैंग के 2 आरोपियों को लिया गिरफ्त में
छत्तीसगढ़ महासमुंद :–
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में इन दिनों लुटेरी दुलहन फिल्म के जैसे ही एक शातिर लुटेरी दुलहन सक्रिय है जो शादी होने के बाद अपने गैंग सहित जेवरात और नगदी लेकर फरार हो जाती है ।
छत्तीसगढ़ सहित देश में देवउठनी पर्व के बाद ही शादी ब्याह जैसे शुभ मुहूर्त का सिलसिला चालू हो जाता है ठीक उसी तरह छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से हम सबको सतर्कता बरतने का मामला देखने को मिलता है , जहां एक लुटेरी दुलहन अपने गैंग के साथ शादी ब्याह करके शादी के कुछ दिन बाद ही जेवर और नगदी लेकर रफूचक्कर हो जाती है । जिसके साथ ही पुलिस ने इस गैंग के दो लोगो को अपनी गिरफ्त में लेकर इनका पुराना रिकॉर्ड खंगालने लगे है ।
महासमुंद जिले में पहली बार आया लुटेरी दुलहन का मामला :–
मिली जानकारी के अनुसार अब तक हम देश के अलग अलग हिस्सों में लुटेरी दुलहन के मामले देखे सुने है लेकिन छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में लुटेरी दुलहन का यह पहला मामला सामने आया है ।
फिल्मी अंदाज में होती है ये घटना :–
मिली जानकारी के अनुसार लुटेरी दुलहन के इस गैंग का मकसद लोगो को शादी के प्रलोभन देकर लूटना है जहां फिल्मी अंदाज में पहले ये दुलहन व्यक्ति को शादी के जाल में फसाती है ,और फिर गैंग के एक व्यक्ति द्वारा ओडिशा में शादी कराने के एवज में 3 लाख रुपए नगद की मांग किया जाता है ,जिसके बाद इनकी शादी मंदिर में कराने के बाद शादी के तीसरे रात ही झांसा देकर लुटेरी दुलहन शादी में मिले सभी जेवरात को समेट कर अपने गैंग के सदस्यों के साथ गायब हो जाती है ।
पुलिस ने लुटेरी दुलहन गैंग के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार :–
मिली जानकारी के अनुसार वारदात होने के बाद पीड़ित पति ने महासमुंद जिले के बसना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली भरवपुर चौकी में शिकायत दर्ज करवाई ।
जिले में लुटेरी दुलहन गैंग के खिलाफ यह पहली शिकायत होने के कारण पुलिस ने छत्तीसगढ़ ओडिशा सहित कई जगहों पर छापामार कार्यवाही की जिससे यह मामला खुलासे में आया और पुलिस ने लुटेरी दुलहन गैंग के दो आरोपियों को अपने गिरफ्त में लिया ।
क्या था पूरा मामला :–
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बसना थाना क्षेत्र के अंर्तगत भवरपुर चौकी का है जहां पीड़ित पति हेमकुमार चौधरी ने 17 जून को इसकी लुटेरी दुलहन पत्नी और उसके गैंग के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।
हेमकूमार चौधरी ने पुलिस को यह जानकारी दी की 25 फरवरी को ओडिशा के सुहेला मंदिर में उसने 3 लाख नकद रुपयों के साथ( आरोपी गुप्ता सुनानी ऊर्फ राकेश) , और (सुदामा पटेल,और गोरखनाथ दास )ने 3 लाख रुपए नगद लेकर उसकी शादी ( एक महिला ममता सराफ ऊर्फ ममता पटेल के साथ ओडिशा के सुहेला मंदिर में कराई थी ।
दो रात घर में रुकी महिला तीसरी रात रफूचक्कर :–
हेमकूमार ने यह भी बताया की शादी होने के बाद महिला दो रात उसके घर में रुकी और तीसरी रात शादी में मिले सारे जेवराता और नगदी लेकर आपने गैंग के सदस्यों के साथ रफूचक्कर हो गई ।
जब तक यह एहसास होता की कोई धोखाधड़ी हुई तब तक बहुत देर हो चुकी थी ।
जिले में पहली केस होने के कारण पुलिस आई हरकत में पकड़े दो आरोपी:–
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ या महासमुंद में यह पहला केस दर्ज होने के कारण पुलिस इस मामले की जांच तुरंत करना प्रारंभ करदी जिसके बाद पुलिस ने छापामार कार्रवाई की जहां उन्हें ओडिसा के खपराकोल बलांगीर से दो आरोपियों ममता और गुप्ता सुनानी को गिरफ्तार किया गया है जिसके बाद दोनो आरोपियों के द्वारा प्राथमिक बेल ले लिया गया है ।
पुलिस ने दर्ज की शिकायत खंगाल रहे है पुराने रिकॉर्ड :–
मिली जानकारी के अनुसार भवरपुर पुलिस के द्वारा चारो आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर अपराध की धारा 419,406,420,34 के तहत अपराध दर्ज करके मामले को संज्ञान में लिया गया है।
इसके साथ ही पुलिस ने इन आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड भी खंगालने चालू कर दिए है ।
पुलिस खुलासे में सामने आई यह बात आप भी रहे सतर्क :–
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को इस मामले की जांच के द्वारा यह खुलासा हुवा है की पीड़ित व्यक्ति की शादी नही हो पा रही थी उम्र भी बढ़ती जा रही थी , जिसके कारण वह शादी के प्रलोभन में फस गया और उसके साथ यह धोखदड़ी हो गया ।
महासमुंद पुलिस के द्वारा यह लुटेरी दुलहन वाला मामला पहली बार दर्ज किया गया है जिसके बाद महासमुंद पुलिस ने यह अपील की है की शादी ब्याह जैसे मामले में जल्दबाजी नहीं करे , शादी करने से पहले अच्छे से बारीकी से जांच पड़ताल करले ,उसके बाद ही शादी करे ।
जिससे किसी और के साथ यह लुटेरी दुलहन वाला मामला फिर न आए
Post a Comment