महासमुंद लिफ्ट देने के बहाने सुनसान इलाके में ले जा कर खींचा गले से सोने का मंगलसूत्र
महासमुंद लिफ्ट देने के बहाने स्कूटी सवार सुनसान इलाके में लेजाकर गले से खींचा सोने का मंगलसूत्र
महासमुंद :–
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के खल्लारी में एक महिला के साथ लिफ्ट देने के बहाने में उसे सुनसान इलाके पर ले जा कर उसके गले से सोने का मंगलसूत्र खीच(झपटकर) कर भागने का मामला सामने आया है ।
महासमुंद से खल्लारी ट्रेन में आई थी महिला :–
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खल्लारी निवासी खतीजा खान ने पुलिस को जानकारी दी की वह 17 नवंबर को अपने बेटी के यहां महासमुंद से खल्लारी लोकल ट्रेन में बैठ कर आई थी ।
जहां वह रेलवे स्टेशन से अपने घर की ओर पैदल जा रही थी जिसके बाद उसे रास्ते खल्लारी मोड़ पर एक अनजान स्कूटी सवार व्यक्ति मिला जो बागबाहरा का रास्ता पूछ रहा था जिसके बाद वह रास्ता बताकर अपने घर की ओर पैदल निकल गई।
महिला को पैदल जाता देख कहां जाना है बोला स्कूटी सवार और लिफ्ट देकर सुनसान इलाके में ले गया :–
मिली जानकारी के अनुसार खतिजा खान ने पुलिस को बताया की उसने घर में तकरीबन 15.20 मिनट रुकने के बाद अपने मायके सोरम की ओर पैदल जाना प्रारंभ कर दिया ।
ठीक उसी रास्ते में वह अनजान स्कूटी सवार जिसने उसे पहले बागबाहरा का रास्ता पूछा था वो खतीजा को पैदल जाता देख कर कहां जा रहे हो में भी इसी रास्ते से खट्टा जा रहा हु सामने सोरम के पहले ग्राम पाली पर आपको छोड़ दूंगा करके महिला को लिफ्ट दिया ।
लिफ्ट देने के बाद वह अनजान आदमी स्कूटी को सुनसान जगह पर रोका जिसके बाद पीड़ित महिला खतीजा भी रुक गई जिसके बाद वह अज्ञात आरोपी उस महिला की गले से सोने का मंगलसूत्र को झपट्टा मारकर वहां से भाग गया ।
लगभग 6 ग्राम का था सोने का मंगलसूत्र:–
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया की उसकी सोने का मंगलसूत्र तकरीबन 6 ग्राम का था जिसकी अनुमानित कीमत 19,500 रुपए की थी ।
पुलिस ने दर्ज की शिकायत :–
महिला के द्वारा घटित इस घटना की जानकारी देने के बाद पुलिस ने अज्ञात स्कूटी सवार आरोपी के खिलाफ अपराध की धारा 304,{2} BNS दर्ज करके अपराध कायम किया ।
Post a Comment