महासमुंद गाली गलौज देने से मना करने पर बोल्डर पत्थर से की मारपीट
महासमुंद में अश्लील गाली गलौज देने से मना करने पर बोल्डर पत्थर से की मारपीट सिर के बाए तरफ चोट लगने से निकली खून
महासमुंद :–
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बेलसोंडा में ऐसा मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति के द्वारा कुछ लोगो को अश्लील गाली गलौज देने से मना करने पर बोलने वाले व्यक्ति को बोल्डर पत्थर से मारपीट कर लहूलुहान करने का मामला सामने आया है ।
कुछ लड़के इकट्ठा होकर रात में हल्ला करते हुए दे रहे थे अश्लील गाली गलौज :–
महासमुंद मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद थाना अंतर्गत ग्राम बेलसोंडा निवासी एवन धीवर ने पुलिस को शिकायत की 30 अक्टूबर रात करीब 10.50 बजे धीवर मोहल्ला के हालाबंध तालाब ग्राम बेलसोंडा के पास कुछ लड़के इकट्ठा होकर शोरगुल करते हुए अश्लील गाली गलौज कर रहे है , जिसे मना करने के बाद उसे बोल्डर पत्थर से लहूलुहान किया गया है।
तू मना करने वाला कौन होता है बोलते ही कर दी बोल्डर पत्थर से पिटाई :–
महासमुंद मिली जानकारी के अनुसार एवन धीवर ने पुलिस को बताया की अश्लील गाली गलौज देने से मना करने पर उसी मोहल्ले का ही एक लड़का गौरव धीवर ने एवन को तू कौन होता है बे मना करने वाला बोला,जिसके बाद एवन ने दोबारा गाली देने से यह कह कर मना किया की यहां महिलाएं बच्चे रहते है गाली मत दो जिसके बाद आक्रोश में आकर एवन की पिटाई कर दी ।
बोल्डर पत्थर के टुकड़े से आई सिर पर चोट हुवा लहूलुहान :–
मिली जानकारी अनुसार एवन ने पुलिस को बताया की उसके मना करने के बाद आक्रोश में आ कर अश्लील गाली गलौज जान से मारने की धमकी देते हुवे हाथ मुक्के से मारपीट करना प्रारंभ कर दिया,और उसी स्थान पर रखे बोल्डर पत्थर के टुकड़े को उठाकर एवन के साथ मारपीट किया जिससे एवन के सिर के बाए तरफ चोट लग गई खून निकलने लगा और बाए भुजा कमर में भी चोट लगी है ।
पुलिस ने दर्ज की शिकायत :–
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी गौरव धीवर के खिलाफ अपराध की धारा 115{2} BNS , 296–BNS , 351{2} BNS के तहत अपराध कायम कर शिकायत दर्ज किया है ।
Post a Comment