महासमुंद शराब के नशे में धुत पहुंचा स्वामी आत्मानंद का टीचर कलेक्टर ने भेजा निलंबन का प्रताव : Video
स्वामी आत्मानंद स्कूल में नशे में धुत टीचर पहुंचा स्कूल सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है:VIDEO
छत्तीसगढ़ महासमुंद :–
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बसना क्षेत्र ग्राम भवरपुर में शासकीय उच्च माध्यमिक स्वामी आत्मानंद विद्यालय में एक शिक्षक शराब के नशे में धुत दिखा जो मध्यान भोजन बनाने वाले शेड के नीचे सो गया ,शिक्षक का नाम शौकत अली बताया जा रहा है जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
22 अक्टूबर की है वायरल VIDEO :–
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भवरपुर में शासकीय उच्च माध्यमिक स्वामी आत्मानंद स्कूल में एक शिक्षक शौकत अली शराब के नशे में धुत मध्यान भोजन बनने वाले शेड के नीचे देखा गायब ,जिसमे वह टीचर शराब के नशे में धुत वीडियो में नजर आ रहा है।
कलेक्टर ने लोक शिक्षण संचालनालय को भेजा निलंबन पत्र :–
मिली जानकारी के अनुसार जिले में इस टीचर के द्वारा शराब के नशे में धुत वाला वीडियो वायरल और इसकी शिकायत जब महासमुंद कलेक्टर तक पहुंची तब कलेक्टर ने इस मामले की गंभीरता को लेते हुवे शिक्षक के निलंबन के लिए लोक शिक्षण संचालनालय को इस टीचर के निलंबन के लिए प्रस्ताव भेजा है ।
मेडिकल टेस्ट में हुई नशे की पुष्टि :–
मिली जानकारी के अनुसार टीचर की नशे की भनक जब शिक्षा विभाग को लगी तब उसका मेडिकल टेस्ट कराया गया जिसके बाद टेस्ट में नशे में होने की पुष्टि हुई ।
Post a Comment