Cg: शहर में तेंदुए की दस्तक लोगो में फैला दहशत : video
leopard trails yala : छत्तीसगढ़ में इन दिनों तेंदुए ने शहर में दस्तक दी है जिससे लोगो में दहशत का माहौल है CCTV में शिकार करता दिखा तेंदुवा
छत्तीसगढ़ ,गरियाबंद :–
leopard trails yala :छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में इन दिनों तेंदुए का आतंक शहर में मंडरा रहा है जिसे देख कर लोगो में दहशत का माहौल बना हुवा है ।
शिकार की तलाश में भटक रहा है तेंदुवा हुवा सीसीटीवी में कैद:–
leopard trails yala : मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक तेंदुए ने शहर में दस्तक दी जो तकरीबन गुरुवार देर रात 12.25 मिनट पर शहर के पैरी कॉलोनी में देखी गई है ।
जिसमे कुत्ते का शिकार करते हुवे देखा गया अनुमान लगाया जा सकता है की तेंदुआ शिकार के तलाश में भटक रहा है।
CCTV Video:–
Video देखने के लिए फोन को रोटेट करेनेशनल हाईवे 130 से लगा हुवा है शहर :–
मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिले के नेशनल हाईवे 130 पैरी नगर से लगा हुवा है जिसके कारण गरियाबंद स्तिथ वार्ड नं 01 पैरी नगर के इलाकों के कुछ दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए की हलचल को देखा गया है ।
कुत्तों की शोर होने की शंका से पता चला तेंदुए का मामला :–
leopard trails yala : गरियाबंद जिले के पैरी नगर के स्थानीय निवासी विजय सिंह ने बताया की यहां आए दिन तेंदुए की दस्तक होते रहती है ,विजय ने बताया की देर रात जब कुत्तों ने बहुत देर तक शोर मचाया तब मुझे भी शक होने लगा आखिर ये इतना भोंक क्यू रहे है,जिसके बाद मैने सीसीटीवी कैमरे का फुटेज निकलना चालू किया जिसके बाद ये तेंदुए की छवि सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी जिससे इस मामले का खुलासा हुवा।
लोगो ने वन विभाग से की अपील :–
मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिले के पैरी शहर के लोगो ने वन विभाग से अपील की को वह पैरी शहर में दस्तक दे चुके तेंदुए को गिरफ्त में ले क्युकी पैरी शहर में मॉर्निंग और इवनिंग वॉक पे नेशनल हाइवे पर जाने वालो को सबसे ज्यादा खतरा है, क्युकी ये अपना वॉक सुबह और इवनिंग में करते है।
वन विभाग ने किया अलर्ट जारी रहे सतर्क :–
leopard trails yala : वन विभाग ने तेंदुए को शहर में दस्तक देने के बाद लोगो को तेंदुए के प्रति सतर्क रहने तथा बच्चो और वृद्धों को अकेले बाहर जाने से मना किया है ।
शहर में तेंदुए के दस्तक से दहशत का माहौल हैं जिसे देखते हुवे वन विभाग ने अलर्ट जारी कर सतर्क रहने की हिदायत दी है ।
वन विभाग ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर :–
leopard trails yala : मिली सूत्रों के हिसाब से तेंदुवा हाइवे स्तिथ एक पहाड़ी के ऊपर अपने डेरा जमाए हुवा है जिसे देख कर वन अमला ने लोगो को सतर्क रहने के लिए तेंदुए को देखते ही जानकारी देने के लिए नंबर जारी कर बोर्ड लगा कर चेतावनी दर्शाया है ।
बिट फॉरेस्ट ऑफिसर का नंबर = 7354 212601
सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी का नंबर = 7803 919831
और वन परिक्षेत्र अधिकारी का नंबर = 8871 850 621
तेंदुए को देखते ही आप वन विभाग के इन नंबर पर जानकारी दे सकते है ।
Post a Comment