महासमुंद में दो पटाखा दुकानों पर लगी पाबंधी प्रशासन ने किया सील : Video
महासमुंद में दो पटाखा दुकान को किया गया सील लाइसेंस एक्सपायरी होने के बाद भी बिना अनुमति के कर रहे थे संचालन एक में तो तय मात्रा से मिला ज्यादा बारूद फिर भी हो रहा था संचालन
महासमुंद ,
छत्तीसगढ़ के महासमुंद शहर में बीते कुछ दिनों में शहर के बीच में बारूद का ढेर होने की खबर सुर्खियों में थी ,
जिसके बाद महासमुंद कलेक्टर गठित टीम ने पटाखा व्यापारियों के दुकानों एवं गोदामों में जांच पड़ताल करना प्रारंभ कर दिया ।
दो दुकानों को किया गया सील:–
मिली जानकारी के अनुसार राजस्व विभाग और पुलिस गठित टीम ने जब जांच पड़ताल प्रारंभ की तो एक दुकान में पटाखा दुकान का लाइसेंस एक्सपायर हो जाने के बावजूद पटाखा संचालन का कार्य तथा एक पतला दुकान में तय मात्रा से भी ज्यादा का बारूद दुकान में रख कर संचालन करने के मामले में प्रशासन ने उन दो दुकानों को सील किया है ।
एसडीएम ने जांच के लिए टीम गठित :–
मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर के निर्देश से एसडीएम ने जांच के लिए एक टीम गठित की जिसमे कार्यपालिका मजिस्ट्रेट मोहित अमिला,पटवारी खम्मन साहू, आर आई मनीष श्रीवास्तव के साथ साथ दो सब इंस्पेक्टर और दो हवलदार की टीम जांच करने के लिए गठित की गई थी,जिसमे इन सभी ने शाम 06 बजे निकल कर लाइसेंस धारी पटाखा व्यापारियों के दुकानों का निरीक्षण किया ।
![]() |
पटाखा दुकानों में जांच करने पहुंची प्रशासन की टीम |
जांच के लिए गठित टीम ने 06 दुकानों की जांच :–
महासमुंद एसडीएम गठित टीम ने जांच के लिए शहर के 06 स्थाई लाइसेंस धारी पटाखा दुकानें की जांच की जिसमे दुकान के मालिकों तथा दुकान के नाम, 1 शफीक चौहान,2 संजीव कुमार साहू,3 मेसर्स साजिद एंड ब्रदर्स,3 राहुल कृष्णानी,4 कादिर चौहान 5.वकील चौहान, एवं 6 राजेश कृष्णानी की दुकानों की जांच की गई ।
लाइसेंस एक्सपायर होने के बावजूद करता रहा संचालन :–
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर रोड स्तिथ स्थाई पटाखा दुकान होल्डर मेसर्स साजिद एंड ब्रदर्स के यहां जब जांच के लिए टीम पहुंची तो देखा वहां जांच के दौरान पाया गया की पटाखा दुकान के लाइसेंस की अवधि 27 जनवरी 2024 को समाप्त हो चुकी थी इसके बावजूद पटाखा का संचालन कर रहा था।
![]() |
पटाखा दुकानों में जांच करने पहुंची प्रशासन की टीम |
तय किए गए बारूद से ज्यादा बारूद मिला दुकानों को किया गया सील VIDEO :–
मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम गठित जांच टीम ने इसके बाद गंजपारा स्तिथ स्थाई पटाखा होल्डर राजेश कृष्णानी के यहां जांच पड़ताल की तो पाया की लाइसेंस अनुसार तय 25 किलो बारूद के जगह वहां 40 किलो बारूद मिला जिसके बाद पंचनामा करके दोनो दुकानों को प्रशासन द्वारा सील किया गया।
Post a Comment