बारूद की ढेर पर बैठा महासमुंद 100 टन बारूद के बीच 80 हजार लोग: Video

 


छत्तीसगढ़ के महासमुंद में करीब 80 हजार आबादी 100 टन बारूद के बीचोबीच रह रही है ,लाइसेंस धारी पटाखा व्यापारियों ने गोदामों के बजाय शहर के बीचोबीच लगा दिया ढेर


महासमुंद, 

छत्तीसगढ़ के महासमुंद मे ऐसा मामला सामने आया हैं जिसमे लाइसेंस धारी पटाखा व्यापारियों ने गोदामों के बजाय शहर के बीचोबीच इसका ढेर लगा दिया है ,विस्फोट नियम की अनदेखी को देखते हुवे हो सकता है कभी भी बड़ा हादसा।


प्रशासन ने 22 व्यापारियों को दिया था लाइसेंस :– 

मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन ने जिन 22 व्यापारियों को उनके गोदामों के आधार पर स्थाई फटाका लाइसेंस दिया था उन सभी ने अपने गोदामों के स्थान के बावजूद शहर में अपने घर,अपने दुकान या अपने किसी परिचित के यहां पटाखा स्टोर किया है ।

न मिला पटाखा न मिला गोदाम :– 

मशहूर न्यूज पेपर दैनिक भास्कर के द्वारा जब व्यापारियों के द्वारा बताए गए सभी पटाखा गोदामों में जांच पड़ताल किया गया तो वहां एक भी पटाखे का स्टॉक नही मिला ,और इसके साथ ही न वहां कोई पटाखे का गोदाम मिला।


गोदामों की आड़ में बीच शहर में डंप किया गया है बारूद :– 

मिली जानकारी के अनुसार लाइसेंस धारि पटाखा व्यापारियों ने अपने गोदामों में पटाखा न रख कर  शहर के बीच पटाखों से भरे बारूदो को घनी आबादी वाले क्षेत्र में अपने घरों  ,अपने दुकानों में ,या अपने किसी परिचित के यहां डंप करके रखा है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है ।


नियम के अनुसार होगी कार्यवाही :–  VIDEO:

मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद कलेक्टर श्री विनय कुमार लहंगे जी ने इस मामले को देखते हुवे कहा है की यदि कोई भी इन नियमो का उलंघन करता है तो उसके खिलाफ नियम अनुसार कार्यवाही होना अनिवार्य है, इस मामले के लिए तहसीलदार और एसडीएम को निर्देशित किया गया है ।


VIDEO:– 







कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.