महासमुंद :खुद के उधारी दिए हुवे पैसे वापिस मांगने पर उधारी लेने वाले ने परेशान होकर की मारपीट

 

महासमुंद : खुद के उधारी दिए हुवे पैसे वापिस मांगने पर मारपीट पुलिस ने की शिकायत दर्ज 




छत्तीसगढ़ महासमुंद :– 

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के महासमुंद शहर में ऐसा मामला सामने आया की एक व्यक्ति को किसी की मदद कर उसे उधारी पैसा देना महंगा पड़ गया ।

कुछ काम धंधा करेगा करके बीस हजार रुपए की ली थी उधारी :– 

महासमुंद मिली जानकारी के अनुसार नयापारा बजरंग चौक वार्ड नं 11 निवासी दुर्गेश गुप्ता ने पुलिस को यह जानकारी दी की तीन महीने पूर्व मनीराम निर्मलकर ने  कुछ नया काम धंधा चालू करूंगा कर्क उससे 20000 रुपए उधारी ली थी ।


उधारी मांगने पर आज कल दूंगा कर्क आनाकानी करता था :– 

मिली जानकारी अनुसार दुर्गेश गुप्ता ने पुलिस को बताया की जब वह मनीराम निरमलकर से अपने दिए हुवे पैसे उधारी वापिस मांगता तो उसे आज कल दूंगा करके मनीराम आनाकानी करते रहता था ।

उधारी के पैसे वापस करूंगा करके बुलाया घर पैसा तो नही दिया लेकिन डंडे से सिर पर कर दिया वार :– 

मिली जानकारी के अनुसार 5 अक्टूबर 2024 तकरीबन शाम 7.00 pm बजे मनीराम ने दुर्गेश गुप्ता को मेरे घर आ तेरे उधारी का पैसा दूंगा करके फोन किया ।

जिसके बाद दुर्गेश मनीराम के घर शाम को पहुंचा और अपने उधारी के पैसे मांगे मनीराम शराब के नशे में था जिसके बाद बार बार उधारी के पैसे वापिस मांगता है,अश्लील गाली गलौज करके डंडे से मनीराम ने  दुर्गेश गुप्ता के सिर को दे मारा जिससे दुर्गेश गुप्ता चोटिल हो गए , और उसके बाद मनीराम ने बार बार पैसा मांग कर परेशान करता है दोबारा पैसा मांगा तो जान से मार दूंगा की धमकी देने लगा की उसके बाद दुर्गेश गुप्ता ने इस घटने की जानकारी सिटी पुलिस  को दी ।


पुलिस ने दर्ज की शिकायत :– 

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने दुर्गेश गुप्ता की शिकायत दर्ज कर आरोपी मनीराम निर्मलकर के खिलाफ अपराध की धारा 115{2} –BNS 

296–BNS , 315{2} BNS दर्ज कर मामले को संज्ञान में लिया है ।




कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.