महासमुंद : 25 लाख रुपए के गांजा सहित गिरफ्तार

 


महासमुंद : 25 लाख रुपए के गांजा तस्कर सहित ट्रक को लिया पुलिस ने कब्जे में 


महासमुंद :– छत्तीसगढ़ के  महासमुंद जिले के बागबाहरा थाना क्षेत्र में एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर पकड़ा गया जो अपने ट्रक में कबाड़ के समान के सहारे 170 किलो गांजा को छिपा कर राजस्थान ले जा रहा था।


उड़ीसा से राजस्थान ले जा रहे थे तस्कर 25 लाख रुपए का गांजा:– 

मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद जिले के बागबाहरा पुलिस को मुखबिर द्वारा यह सूचना मिली है की कोमाखान क्षेत्र पर एक ट्रक खड़ी है जिसमे लगभग 6 गांजे की बोरी छुपाई गई है , ट्रांसफार्मर के कबाड़ के साथ कुछ तस्कर उसे उड़ीसा से राजस्थान ले जा रहे है ।

सूचना मिलने के तुरंत बाद बागबाहरा पुलिस ने उक्त स्थान पर पहुंच कर यह छापेमारी की जिस गांजे की कीमत तकरीबन 25 लाख 58 हजार 4 सौ रुपए आंकी गई है ।



जयपुर राजस्थान का है तस्कर :– 

मिली जानकारी अनुसार इस गांजे की बड़ी पैमाने में तस्करी करने वाला जयपुर राजस्थान का निवासी है जिसका नाम गिरिराज रेगर पिता भैरू राम रेगर जिसकी उम्र 27 साल जिले ट्रक गाड़ी क्रमांक RJ52GA6933 है ।


ट्रक में कबाड़ का सामान टांसफार्मर है करके बना रहे थे बेवकूफ :– 

मिली जानकारी अनुसार इस ड्राइवर ने पुलिस को बेवकूफ बनाने के लिए ट्रक में एक खराब पुरानी बड़ी से बिजली की  ट्रांसफार्मर रखी और उसके बीच में गांजे से भरे बोरियां रखी ,पुलिस को इसकी जानकारी होते ही इस ट्रक की अच्छे से तलाशी ली जिसके बाद उन्हें ये प्लास्टिक की 6बोरियों में तकरीबन 25 लाख रुपए की गांजे की कीमत को जप्त कर और आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर NDPS {ख} की कार्यवाही करने के लिए मामले को संज्ञान में लिया है ।


कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.