Video : राजस्थान के सीकर में 200 बच्चों ने एक साथ गाया महिषाशुर मर्दनी स्त्रोत्रम देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे

 

राजस्थान के सीकर में 200 बच्चो ने एक साथ महिषासुर मर्दनी स्त्रोतम गाया जिसे देखकर आपके रोंगटे तक खड़े हो सकते है :  video 



राजस्थान:– 

भारत में नवरात्रि के इस सीजन में माता की प्रतिमा विभिन्न राज्यों में विराजित करने  के साथ साथ बहुत हर्षोल्लास के साथ 9 दिनों की नवरात्रि  महोत्सव मनाते है जिसमे विभिन्न स्थानों में बहुत प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते है , गरबा डांस प्रतियोगिता और भी बहुत कुछ ।

इन दिनों राजस्थान के सीकर में प्रिंस एज हब स्कूल काफी सुर्खियों में है दरसर्ल बात  यह है की इन दिनों यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया के बहुत वायरल हो रहा है जिसकी वजह से यहां के स्कूल की खूब चर्चाएं हो रही है ।


क्या है इस स्कूल में वायरल होने की वजह :– 

मिली जानकारी के अनुसार हमे सोशल मीडिया से यह वायरल वीडियो मिली है जिसे भारत के मशहूर मीडिया ने अपने सोशल अकाउंट में डाला है जिस वीडियो को देख कर आपके भी goosebumps आ सकते है ।


200 छात्र –छात्राओं ने  एक साथ एक स्वर में गाया महिषासुर मर्दनी स्त्रोत्म :– 

मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के सीकर के प्रिंस एज हब स्कूल के 200 छात्र छात्राओं ने एक साथ एक स्वर में ये महिषासुर मर्दनिन स्त्रोताम का मंत्रोपचारण किया है जिसकी वजह से आप भी इसे देख कर खुश हो जायेंगे ।

इस विडियो को अभिनेता से लेकर बड़े बड़े नेताओं ने भी शेयर किया है ।


देखे वायरल Video:–


कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.