छत्तीसगढ़ : खुद के सिर को कैंची से काट कर दे दी बलि
छत्तीसगढ़ में एक 55 वर्ष के अधेड़ व्यक्ति ने खुद के सिर को कैंची में काट कर देवता को बलि चढ़ाकर अर्पित कर दिया इलाके के मची दहशत
छत्तीसगढ़ रायपुर :–
छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के धरसीवां थाना क्षेत्र तिल्दा ब्लॉक के ग्राम पंचायत निनवा में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे सभी दहशद में है ।
मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत निनवा के एक 55वर्षीय अधेड़ ने घर पर ज्योत जवारा स्थापित कर पूजा पाठ करके जब घर पर कोई नहीं था तो अपने सिर को कैंची से काट कर बलि चढ़ा दी । जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहोल बन गया ।
धरसीवां थाना पुलिस ने उक्त स्थान पर पहुंच कर मामले की जांच के लिए शव को बरामद कर पीएमओ रिपोर्ट के लिए भेजा दिया है ।
देवस्थान वाला कमरा खून से था लतपत:–
मिली जा जारी अनुसार रायपुर के धरसीवां थाना के तिल्दा ब्लॉक के ग्राम पंचायत निनवा गांव में आज तकरीबन सुबह 11.00 बजे एक 55वर्षीय व्यक्ति भुवनेश्वर यादव ने देवता स्थान पर कैंची से अपने सिर को काट बलि दे दी जिसके बाद देवता स्थान का कमरा पूरा खून से लतपत हो गया ।
घर पर कोई नहीं था घटना के वक्त :–
मिली जानकारी के अनुसार जिस समय यह घटना हुई उतने समय घर पर कोई नहीं था बच्चे स्कूल तथा पत्नी काम में गई थी ,जब बच्चे स्कूल से वापस घर आए तो खून से लतपत लाश को देखकर बहुत डर गए ,जिसके बाद पूरे गांव में सन्नाटा पहर गया है ।
मामले की जांच में जुटी पुलिस :–
मिली जा जारी अनुसार पुलिस को इस घटने के सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंची शव को पीएमओ रिपोर्ट के लिए भेजा और आगे की जांच के लिए कार्यवाही कर रही है ।
Post a Comment