महासमुंद : महिलाओं की ऐसी लड़ाई जिसमे हो गई तीन महिलाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज

 


महासमुंद में एक महिला ने उसे तीन महिलाओं द्वारा पीटने तथा मारपीट करने की शिकायत  थाने में दर्ज करवाई है 

 मामला शहर के स्वामी चौक स्तिथ  मेडिकल स्टोर के आस पास सड़क किनारे का बताया जा रहा है 


महासमुंद :– 

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में शहर के स्वामी चौक मेडिकल स्टोर पास की ये घटना बताई जा रही है मिली जानकारी के अनुसार एक महिला ने पुलिस में यह शिकायत दर्ज करवाई है की पुरानी रंजिश को लेकर उसे तीन महिलाओं द्वारा मारपीट कर लहूलुहान किया गया है ।

सब्जी बेचकर जाने वाली थी घर :– 

मिली जानकारी अनुसार महासमुंद इमली भाटा वार्ड नंबर 02 निवासी रेखा ठाकुर ने पुलिस को यह जानकारी दी की वह 14 अक्टूबर 2024 को सुबह लगभग 7.00 am के आस  पास शहर के स्वामी चौक स्तिथ मेडिकल स्टोर  सड़क के किनारे सुबह सुबह सब्जी बेचने का काम करती है जहां उसने 14 अक्टूबर के दिन अपनी लूना मोटरसाइकिल से सब्जी स्वामी चौक स्तिथ मेडिकल स्टोर के सड़क किनारे बेच रही थी ।

जिसके बाद तकरीबन सुबह 10 बजे के आस पास वह अपनी सब्जी बेच कर अपनी लूना मोटरसाइकिल में सब्जी का सामान समेट कर घर जाने की तैय्यारी कर रही थी  जिसके बाद उसके साथ मारपीट हो गई । 


बगल में सब्जी बेचने वालो ने की मारपीट :– 

मिली जानकारी अनुसार रेखा ठाकुर ने अपने लूना मोटरसाइकिल पर घर जाने के लिए तकरीबन सुबह 10.00 am को सब्जी का सामान समेटने लगी तभी अचानक उसके बगल में सब्जी बेचने वाली सीता पटेल,पूजा पटेल एवं पार्वती ने पुरानी रंजिश को लेकर सब्जी समान को नीचे रखने उठाने की बात कहते हुवे रेखा ठाकुर को अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद वहां हाथ मुक्के , डंडे , तथा पत्थर से मारपीट का माहोल बन गया ,  बताया जा रहा है की मारपीट को देखते हुवे आसपास के लोगो ने देखा तथा बिचबाचव किया है ।

मारपीट में आई  चोट :– 

मिली जानकारी के अनुसार उक्त स्थान पर मारपीट होने से रेखा ठाकुर के माथे में सिर में  चोटे आई आई है जिससे सिर में थोड़ा ज्यादा चोटे आई है ।


पुलिस ने दर्ज की शिकायत :– 

मिली जानकारी के अनुसार उक्त घटने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी सीता पटेल,पूजा पटेल,और पार्वती के खिलाफ अपराध की धारा 115{2} BNS, 296–BNS,3{5} BNS, 351{2} BNS दर्ज कर मामले को संज्ञान में लिया है ।









कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.