Cg: रात में दुर्गा माता का कार्यक्रम देख घर लौट रहे युवक से मारपीट
छत्तीसगढ़ : रात में दुर्गा माता का कार्यक्रम देखकर वापस घर लौट रहे युवक पर मारपीट पुलिस ने की शिकायत दर्ज
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बसना थाना क्षेत्र में एक युवक को दुर्गा माता के कार्यक्रम देख रात में अपने घर वापस लौट रहे कुछ युवकों ने मोटरसाइकिल से उतारकर मारपीट की
महासमुंद बसना :– मिली जानकारी अनुसार महासमुंद जिले के बसना थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे देर रात दुर्गा माता का कार्यक्रम देख कर वापस घर आ रहे युवक को कुछ युवकों ने रास्ते में मोटरसाइकिल से उतार कर मारपीट की ।
तेज गाड़ी क्यों चला रहा है करके गाड़ी से उतारकर की मारपीट :–
मिली जानकारी के अनुसार बसना थाना क्षेत्र में पलसापाली निवासी अशोक चौहान (उम्र 19 साल ) पिता दुर्बल चौहान ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई की वह 10 अक्टूबर 2024 को रात में माता दुर्गा का कार्यक्रम देखने के लिए ग्राम भस्करापाली गया हुवा था ।
जब देर रात तकरीबन 12.30 को वह अपने घर अपने एक दोस्त समीर चौहान के साथ पलसापाली वापस जा रहा था तभी तकरीबन भस्करापाली और धुपेनडीह के मध्य उसे कुछ युवकों ने गाड़ी क्यों तेज चला रहा है करके गाड़ी से उतारकर मारपीट करने लगे ।
गाड़ी तेज क्यू चला रहा है करके अश्लील गाली देने लगे तब मैं रुक गया था:–
मिली जानकारी के अनुसार अशोक चौहान ने पुलिस को बताया की वो अपने दोस्त समीर चौहान के साथ अपना घर वापस जा रहा था तभी रास्ते में भस्करापाली और धुपेनडीह के मध्य राजू चौहान, मनोज पटेल ,और तेजराज पटेल अपने बाइक में आकर उसे गाड़ी क्यों तेज चला रहा है करके अश्लील गाली देने लगे जिसके बाद अशोक रुक गया फिर राजू चौहान, मनोज पटेल और तेजराज पटेल अथवा एक अन्य ने अशोक चौहान को गाड़ी से उतारकर हाथ मुक्के से मारपीट किया जिससे अशोक काफी चोटिल हो गए जिसके बाद उसे डायल 112 से स्वास्थ्य सेवा के लिए अस्पताल ले जाया गया ।
पुलिस ने दर्ज की शिकायत :–
अशोक चौहान के द्वारा पुलिस में निम्न घटना होने की जानकारी देने के बाद पुलिस ने आरोपी राजू चौहान, मनोज पटेल और तेजराज पटेल के खिलाफ अपराध की धारा 115{2} – BNS , 296 –BNS , 3{5} BNS के तहत शिकायत दर्ज कर मामले को संज्ञान में लिया है ।
Post a Comment