Cg : दिन दहाड़े 20 लाख रुपए की डकैती लोगो में फैला दहशत का माहौल



golden i raipur : छत्तीसगढ़ में इन दिनों दिन दहाड़े 20 लाख रुपए की लूट करने का मामला सामने आया है जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुवा है


राजधानी रायपुर, 

 golden i raipur : छत्तीसगढ़ के राजधानी में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां कुछ अज्ञात लुटेरों द्वारा किसी व्यक्ति से  20 लाख रुपए लूट कर फरार हो गया है जिसकी तलाश में स्थानीय पुलिस जुटी हुई है ।


राजधानिबके मुजगहन इलाके की है घटना :– 

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की यह घटना राजधानी रायपुर के मुजगहन इलाके की है जहां कुछ अज्ञात लुटेरों द्वारा दिन दहाड़े 20 लाख रुपए लूटने का मामला सामने आया है ।


नाकेबंदी कर फरार अपराधियों की जांच में जुटी पुलिस :– 

 golden i raipur :  मिली जानकारी अनुसार यह मामला मुजगहन इलाके के वेंकट हॉस्पिटल के आस पास का बता जा रहा है जहां अज्ञात आरोपियों ने दिन दहाड़े ये वारदात को अंजाम दिया जिसकी जानकारी होते ही पुलिस ने नाकाबंदी कर फरार अपराधियों की जांच में जुट गई तथा घटना होने के आस पास जगहों का सीसीटीवी फुटेज कैमरा से उन लुटेरों की जानकारी खंगाल रही है ।

कैश लेकर किसी काम से जा रहा था युवक :– 

मिली जानकारी अनुसार राजधानी रायपुर के मुजगहन इलाके के वेंकट हॉस्पिटल के आस पास से लुट का शिकार होने वाला युवक किसी काम से कैश लेकर जा रहा था जिसके बाद कुछ अज्ञात बदमाशों ने उसका पीछा करते हुवे सुनसान इलाके में पहुंचने के बाद लूट के इस घटने को अंजाम दिया ।


घेराबंदी कर तलाश शुरू :– 

 golden i raipur :  उक्त घटने की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर घेराबंदी करके घटना होने के आस पास इलाके से सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगी और तलाश शुरू कर दी ,जिसके बाद मुजगहन इलाके थाना क्षेत्र की क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले की शुरुवात प्रारंभ कर दी ।

साथ ही बताया जा रहा है की यह घटना होने के बाद इस इलाके की सुरक्षा की बात को लेकर लोगों में काफी दहशत का माहौल बना हूवा है।



कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.