महासमुंद जिले में अब तक सर्वाधिक वर्षा
महासमुंद तहसील में अब तक की सर्वाधिक वर्षा 229.4 मिलीमीटर हुई है
महासमुंद : 04 जुलाई 2024 के अनुसार अभी तक महासमुंद तहसील में 229.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है ।
मौसम विभाग की माने तो महासमुंद में मानसून आगमन के अनुसार 01 जून 2024 से 04 जुलाई 2024 तक 156.08 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है ।
भू – अभिलेखन के अनुसार :–
महासमुंद भू – अभिलेखन के अनुसार अभी तक महासमुंद जिले में सर्वाधिक वर्षा 229.04 मिलीमीटर दर्ज की गई है।
जिसमे 192.04 मिलीमीटर वर्षा बसना में ,163.04 मिलीमीटर वर्षा सरायपाली में ,197.09 मिलीमीटर वर्षा बागबाहरा में, 134.07 मिलीमीटर वर्षा बसना में तथा महासमुंद तहसील की सबसे कम 80.06 मिलीमीटर वर्षा कोमाखान में दर्ज की गई है।
आज महासमुंद जिले में 06.09 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है:–
महासमुंद मिली जानकारी के अनुसार आज महासमुंद जिले में 6.9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है । ठीक इसके साथ ही तहसीलवार में बसना तहसील के अंतर्गत 14.08 मिलीमीटर वर्षा, और महासमुंद में 9.0 मिलीमीटर वर्षा, बागबाहरा तहसील में 4.7मिलीमीटर वर्षा पिथौरा तहसील में 5.03 मिलीमीटर तथा कोमाखान तहसील में 2.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है ।
Post a Comment