महासमुंद पेपर देने गया युवक वापस आने पर बाइक चोरी
Mahasamumd: cg tet का पेपर देने गया युवक परीक्षा के बाद वापस आया तो हो गई बाइक चोरी
महासमुंद : महासमुंद cg tet का एग्जाम देने गया था एक युवक जिसने एक्जाम के बाद जब इधर उधर अपनी बाइक तलाशी तो नही मिला हो गई चोरी ।
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल नयापारा महासमुंद :–
महासमुंद मिली जानकारी के अनुसार अभी हाल ही में cg tet 2024 का एग्जाम हुवा था जिसे दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ के समस्त अभ्यार्थी गए थे ।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला महासमुंद के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का बताया जा रहा है । जिसमे एक युवक जो महासमुंद जिले के ममाभांचा क्षेत्र से आया था जिसका अपना cg tet 2024 का एक्जाम सेंटर महासमुंद नयापारा के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में लगा था । जब युवक परीक्षा दिलाने के लिए अपना बाइक के स्कूल के सामने रख अंदर गया तब उसका बाइक स्कूल के सामने ही था परंतु जब वह परीक्षा खतम करके वापस आया तो हो गई चोरी ।
इधर उधर ढूंढने के बाद भी नही मिला बाइक मजबूरन करना पड़ा सिटी कोतवाली में शिकायत :–
महासमुंद मामा भांचा से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल नयापारा महासमुंद एक्जाम दिलाने आए एक युवक की बाइक अचानक चोरी होने के कारण यह मामला चिंतनीय है ।
मिली जानकारी के अनुसार युवक परीक्षा दिलाने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल नयापारा महासमुंद में गया था परीक्षा खत्म होने के बाद जब युवक वापस आ कर देखता है तो उसकी बाइक रखी हुई जगह से गायब मिलती है, जब इधर उधर ढूंढने के बाद भी बाइक उसे नही मिली तो मजबूरन युवक को महासमुंद सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज करवानी पड़ी ।
क्या EXAM सेंटर वालो को करनी चाहिए बाइक पार्किंग,मोबाइल,पर्स,अथवा बैग रखने की सुविधा ? :–
महासमुंद छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में अभी छत्तीसगढ़ की बहुत सी प्रतियोगी परिक्षाएं होने वाली है परीक्षा दिलाने के लिए अपने ही जिले से लोगो को बहुत दूर एक्जाम दिलाने जाना होता है ।
वे नए नए जगहों तथा एक्जाम सेंटर वाले स्कूल,कालेजों से अनजान रहते है , अथवा बहुत दूर से आने के कारण उनको मजबूरन अपने बैग में खाने पीने के तथा मोबाइल पर्स जैसे जरूरी चीजों को रखना पड़ता है ।
चूंकि बहुत दूर से आने के कारण कई जगहों पर उन्हे ऐसे एक्जाम सेंटर मिलते है जहां बाइक पार्किंग,बैग रखने अथवा मोबाइल और पर्स रखने की सुविधा नहीं मिलती अथवा कई सेंटर तो ऐसी होते है जहां कहा जाता है की आप अपने जिम्मेदारी में रख सकते है ।
अथवा चुनिंदा किन्ही सेंटरों में ये सुविधाएं उपलब्ध होती है । क्या इन जरूरी मूलभूत सुविधाओं को छत्तीसगढ़ के सभी एक्जाम सेंटरो में उपलब्ध नही कराया जा सकता जिसकी एक्जाम देने वाले अभ्यर्थियों को इसकी सक्त जरूरत है ।
इस विषय में कॉमेंट बॉक्स में आपकी राय जरूर दे धन्यवाद ।
Post a Comment