महासमुंद टोल टैक्स फ्री करवाने का आंदोलन ले रहा है उग्र रूप : देखे वीडियो
Mahasamund: टोल टैक्स को करना होगा फ्री अन्यथा होगा उग्र आंदोलन
महासमुंद जिले के सरायपाली क्षेत्र दो टोल टैक्स को महासमुंद जिले के लिए फ्री करवाने के लिए आंदोलनकारियों ने सरकार से मांग की है ,अब इस आंदोलन में राजनीति भी शामिल हो गई है।
महासमुंद :– महासमुंद मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद जिले के सराईपाली क्षेत्र में दो टोल नाके को स्थानीय जिला वासियों के लिए फ्री करने की मांग चल रही है ।
बीते दिनों कांग्रेस विधायक के समर्थन के साथ साथ अब युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने भी सराइपाली टोल टैक्स में मामला गरमाया है ।
ओडिसा के बरगढ़ तथा दुर्ग में जिले वासियों के लिए है टोल फ्री मगर यहां महासमुंद जिले वासियों को भी देना पड़ता है टोल टैक्स :–
महासमुंद जिले के सरायपाली से छुईपाली वाले टोल टैक्स तथा झलप स्तिथ धाक टोल टैक्स में महासमुंद जिले वासियों के चारपहिया वाहनों को आने जाने में ही 300 रुपए देना पड़ता है ।जबकि ओडिसा के बड़गड़ तथा दुर्ग जिले के अंजोरा के टोल टैक्स में जिले वासियों के लिए टोल टैक्स फ्री कर दिया गया है।
क्या है टोल टैक्स मामला :–
महासमुंद जिले के NH– 53 टोल टैक्स मामले में सरायपाली के छुईपाली तथा झलप के धाक टोल टैक्स के दोनो टोल नाकों को महासमुंद जिले वासियों के लिए दोनो टोल टैक्स फ्री करने का आंदोलन चल रहा है ।
मिली जानकारी के अनुसार ओडिसा के बड़गड़ तथा दुर्ग जिले के अंजोरा जिले में स्थित टोल नाकों में उक्त जिले वासियों के लिए टोल टैक्स फ्री रखा गया है । चूंकि इस आधार पर महासमुंद में भी जिले वासियों के टोल टैक्स फ्री होने चाहिए जिसके वजह से यह आंदोलन चलाया जा रहा है।
अगर महासमुंद जिले वासियों के लिए टोल टैक्स फ्री हुवा तो महासमुंद जिले के चारपहिया वाहनों के चालको के लिए सरायपाली से छुईपाली पे आने वाले टोल टैक्स से 130 और झलप स्तिथ धाक टोल टैक्स से 170 मतलब 300 रुपए की बचत होगी ।
आंदोलन पूर्ण नही हुवा तो हो सकता है उग्र आंदोलन :–
महासमुंद के टोल टैक्स विवाद में मामला कुछ गरमा सा गया है इसमें राजनैतिक दलों के समर्थन मिलने के कारण इस मामले में लोगो ने आंदोलन करने में दिलचस्पी दिखाई है ।
मिली जानकारी के अनुसार एक आंदोलनकारी संजय चौधरी जो पिछले 15 जुलाई से भूख हड़ताल में बैठा है उनका कहना है की हमारी ये सभी मांगे जब तक पूरी नहीं होगी तब तक हम आंदोलन करेंगे और अगर उसमे भी हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए भी तैयार है ।
यहां के स्थानीय व्यापारी मुकेश अग्रवाल का कहना है की – हमारी मांगे जायज है कम से कम हमे उतना तो हक मिलना ही चाहिए जितना सरकार के द्वारा मान्य किया गया है ,सरकार के द्वारा दी गई छूट हमे मिलनी ही चाहिए,लेकिन यहां सभी को नजरंदाज कर दिया जा रहा है । जिसकी वजह से व्यापारी,किसान,तथा सभी जिले वासियों को परेशानी के साथ साथ नुकसान भी झेलना पड़ रहा है ।
आंदोलनकर्मियों का वीडियो :–
आंदोलनकारियों को युवा कांग्रेस का समर्थन :–
महासमुंद जिले में टोल टैक्स फ्री करने के लिए आंदोलनकारियों को युवा कांग्रेस का समर्थन मिल रहा है ।
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा का कहना है की " यह कोई राजनीतिक पार्टी का आंदोलन नही है बल्कि सभी आम लोगो के हक का आंदोलन है ,जिस प्रकार रायपुर,दुर्ग,और राजनादगांव जिलों के स्थानीय लोगो के लिए टोल टैक्स फ्री है ,वैसे भी यहां महासमुंद में स्थानीय जिले वासियों के लिए ये फ्री होना चाहिए लेकिन यहां महासमुंद में सब उल्टा चल रहा है "।
आंदोलन के समर्थन में व्यापारी संघ ने गुरुवार को बंद का किया एलान :–
महासमुंद जिले के सराईपाली में चल रहे फ्री टोल टैक्स आंदोलन में सराइपाली के व्यापारी संघ तथा चेंबर ऑफ कामर्स ने गुरुवार की आंदोलनकारियों के समर्थन में शहर बंद करने की चेतवानी दे दी है।
Post a Comment