महासमुंद उधारी में पेट्रोल डालो वरना पेट्रोल पम्प सहित जला दूंगा की दी धमकी
महासमुंद : उधारी में पेट्रोल डालो वरना पूरा पेट्रोल पंप सहित जला देंगे तुम्हे
महासमुंद के एक पेट्रोल पंप में उधारी में पेट्रोल डलवाने का जोर देकर उस पेट्रोल पंप के कर्मचारी को मार पीट कर पूरा पेट्रोल पम्प सहित सभी को जलाने की धमकी देने की वारदात सामने आई है ।
महासमुंद : महासमुंद के ग्राम शेर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे एक व्यक्ति अपने दोस्तो के साथ पेट्रोल पंप में उधारी में पेट्रोल डलाने जाता है और वह के कर्मचारी से मारपीट करके पेट्रोल पंप को जलाने की धमकी भी देता है।
महासमुंद शेर गांव पेट्रोल पम्प :–
मिली जानकारी के अनुसार शेर गांव स्तिथ एक पेट्रोल पम्प में वहां के एक कर्मचारी दुजेंद्र कुमार साहू ने पुलिस को बताया है की ,लगभग 15 जुलाई 2024 को सुबह 09:00 बजे के आस पास वो अपने और दो साथी विमल निषाद,और गज्जू दीवान के साथ अपना पेट्रोल पम्प का कार्य कर रहा था।
जिसके बाद एक पल्सर CG GX 1554 गाड़ी में तीन युवक लवेश ध्रुव और बिना नंबर प्लेट वाली बजाज प्लाटिना में तीन युवक आए ,
जहां बजाज पल्सर के चालक अनिल ध्रुव ने पेट्रोल पम्प में अपने मोटरसाइकिल में उधारी में पेट्रोल डलाने की बात कही है।
पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने उधारी में पेट्रोल डालने से कर दी थी मनाही :–
महासमुंद मिली जानकारी के अनुसार ग्राम शेर के पेट्रोल पंप में अनिल ध्रुव बजाज पल्सर मोटरसाइकिल चालक ने उधारी में पेट्रोल डालने को कहा जिसके बाद उक्त पेट्रोल पंप कर्मचारी दुजेंद्र साहू ने पहले से ही अनिल ध्रुव का उधार होने के कारण उसने उसके बाइक में पेट्रोल डालने से मना कर दिया । और फिर दुजेन्द्र ने उसे कहा की तुम्हारा पहले का उधार बचा है इसलिए पहले का उधार दो फिर पेट्रोल डालूंगा अन्यथा अभी उधारी नही डालूंगा।
पेट्रोल पम्प कर्मचारी दुजेंद्र साहू के सिर और गाल में लगा है मारपीट के दौरान चोट :–
महासमुंद ग्राम शेर के पेट्रोल पम्प में उधारी में पेट्रोल डलाने वाले विवाद में पेट्रोल पंप कर्मचारी दुजेंद्र साहू की इस इतनी सी बात सुनते ही अनिल ध्रुव और बजाज पल्सर में बैठे उसके दोस्त जितेंद्र साहू तथा बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ी बजाज प्लेटिना में आए उसके तीन दोस्तो ने दुजेंद्र साहू को मां बहन की गंदी गंदी गाली देना प्रारंभ कर दिया और साथ ही उसके साथ मार पीट करना चालू कर दिए जिससे दुजेंद्र साहू के सिर एवं गालों में चोटे आई है ।
उधारी में पेट्रोल डालो वरना पूरा पेट्रोल पम्प सहित जला देंगे तुम सभी को :–
महासमुंद ग्राम शेर में ये उधारी में पेट्रोल डालने का विवाद होने के बाद अनिल ध्रुव और उसके साथियों ने वहां के पेट्रोल पंप कर्मचारी दुजेंद्र साहू के साथ मार पीट करके उधारी में पेट्रोल डालो वरना पूरा पेट्रोल पम्प सहित सभी को आग में जला देने की धमकी दी गई है ।
जिसके बाद बिचबचाव करने आए दुजेंद्र साहू के कर्मचारी साथियों ने हो रहे मार पीट को रोका ।
पुलिस ने दर्ज की शिकायत :–
मिली जानकारी के अनुसार इस मामले की शिकायत पुलिस को मिलने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर अपराध की धारा 115{2}–BNS, 3{5}– BNS, 296–BNS, तथा 351{2}– BNS के तहत शिकायत दर्ज कर पंजीबद्ध किया है ।
Post a Comment