रायपुर में गुंडागर्दी चरम पर तीन साल पहले की बात को लेकर युवक को बेस बॉल स्टिक से बहुत मारा : विडियो
Raipur/ तीन साल पहले के बात को लेकर युवक को बहुत मारा ,फिर मर गया करके फेक दिया,परंतु युवक की बच गई जान,अभी तक एक भी अपराधी नहीं पकड़े गए
रायपुर में एक ई रिक्शा चालक को बेरहमी से पीटने का वीडियो सामने आया जिसमे उसे पीटने के बाद मर गया करके फेकने का मामला सामने आया है परंतु बच गया युवक ,अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं ।
सोशल मीडिया : सोशल मीडिया में एक विचलित करने वाला वीडियो सामने आया है जिसमे कुछ बदमाश लोग एक ऑटो ई रिक्शा चालक को बेस बॉल स्टिक से पिट रहे है और वो बेचारा दर्द से मां कहकर चिल्ला रहा है, लेकिनइसमें वे सभी बदमाश पापा बोल फिर छोड़ देंगे कह कर उसका मजाक बना कर वीडियो बना रहे है ।
कहां का है मामला :–
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के गुड़ियारी रामनगर का ये मामला बताया जा रहा है जिसमे कुछ बदमाश एक गरीब ई रिक्शा ऑटोचालक को बेरहमी से पिट रहे है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । चौकाने वाली बात ये है की अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है ।
15 जुलाई को रामनगर गुड़ियारी रायपुर का है मामला :–
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला रायपुर के रामनगर गुड़ियारी का है जहां 15 जुलाई की शाम पीड़ित ई रिक्शा चालक शंकर सिंह ठाकुर को उसके दोस्त प्रिंस बागड़े ने फोन करके बुलाया,जिसके बाद शंकर ठाकुर वहां पहुंचा और शंकर को प्रिंस अपने घर ले गया जहां एक कमरे में प्रिंस के कुछ दोस्त पहले से मौजूद थे वहां उसने शंकर को कमरे में ले गया और दरवाजा लॉक कर दिए ।
तीन साल पुरानी बात के नाम से शंकर को बेस बॉल स्टिक से बहुत पिटा:–
मिली जानकारी के अनुसार प्रिंस बागड़े और उसके दोस्तो ने शंकर को तीन साल पहले की पुरानी बात के नाम से बेस बॉल स्टिक से बहुत मारा और उसके सिर पर वार कर दिया और यही नहीं उसे पीटने के बाद मंदिर हसौद ले गए और मर गया करके फेक दिए ,जब अगले दिन लोगो ने उसे देखा तो हॉस्पिटल में एडमिट कराए जिससे शंकर की जान बच गई।
अभी तक एक भी आरोपी नही हुवे गिरफ्तार :–
मिली जानकारी के अनुसार गरीब ऑटोरिक्शा चालक शंकर ठाकुर की पिटाई करने वाले उन बदमाशो में से अभी तक किसी एक की भी गिरफ्तारी अभी तक नही हुई है यह बहुत आश्चर्य की बात है ।
देखे वीडियो :–
Post a Comment