magic springs water park
Bubble island bilaspur: क्या आप भी जाना चाहते है गर्मी में मौज मस्ती करने वाटरपार्क/आइसलैंड तो हो जाइए सावधान ! बिलासपुर के बबल आइसलैंड में दिखी ऐसी गंदगी की उसका नाम लेने में भी आ रही है शर्म । देखे वीडियो
छत्तीसगढ़ के बबल आइसलैंड में दिखा ऐसा चीज की सब हो गए पुल से बाहर देखे वीडियो ।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है की बिलासपुर के प्रसिद्ध बबल आइसलैंड जोकि गर्मी के दिनों में काफी ट्रेंडिंग में होते है वहां बबल आइसलैंड के एक पुल में ऐसी गंदगी पानी में तैरते मिली जिसका नाम तक लेने के लिए मुंह हिचकिचा रहा है । यह दृश्य देखने के बाद लोग बहुत गुस्से में है जो बबल आइसलैंड पार्क प्रबंधन पर कार्यवाही करने का मांग कर रहा है । यह विडियो सोशल मीडिया में भी खूब जमकर वायरल हो रहा है । नीचे देखे वीडियो :
बबल आइसलैंड बिलासपुर : –
magic springs water park: गर्मी के इन दिनों में लोगो को कही भी से इस गर्मी से राहत मिलनी चाहिए इसी गर्मी से राहत पाने के लिए लोग गर्मी के दिनों में वॉटर पार्क अपने दोस्तो ,फैमिली या रिश्तेदारों के साथ एंजॉय करने के लिए पहुंचते है । मगर उस वॉटर पार्क में पहुंचते ही उनको ऐसे गंदी चीज देखने को मिलती है जिससे इंसान की रूह कांप जाती है ।
बिलासपुर के बबल आइसलैंड में ठीक ऐसा ही एक मामला सामने आया है बता दे की बिलासपुर के बबल आइसलैंड में ऐसे ही एक गंदगी से भरपूर चीज तैरते देखी गई है जो अभी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है ।
पब्लिक है भारी रोष:–
छत्तीसगढ़ के इस बबल आइसलैंड में यह गंदी चीज तैरते देखने के बाद यहां के लोग बहुत आक्रोशित है । उनका कहना है की ऐसा करने वाले के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए । और इसके साथ ही पार्क प्रबंधन को अपनी लापरवाही पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
बबल आइसलैंड के इस वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता है की कुछ लोग मचाने गाने के अलावा यहां तैर रहे है गर्मी का आनंद ले रहे है । मगर यह सब होने के बाद एक व्यक्ति का नजर पुल में तैर रहे उस गंदी चीज पर नजर जाता है जिसके बाद वह उस पुल से बाहर निकल कर सबको सचेत करने लग जाता है । की इस पुल के ऐसी गन्दी चीज है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते है ।
यह विडियो देखने के बाद पब्लिक बहुत गुस्से में नजर आ रहे है उन्होंने पार्क प्रबंधन पर कार्यवाही करने की मांग की है । इसके साथ साथ यह विडियो भी खूब वायरल हो रहा है।
क्या था वो गंदी चीज :–
दरअसल छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बबल आइसलैंड का वॉटर पार्क है जहां गर्मी के दिनों में लोग अपने फैमिली,दोस्तो,या परिवारों के साथ मौज मस्ती करने जाते है लेकिन इनको यहां ऐसा चीज देखने को मिलता है जिसकी लोग कल्पना भी नहीं कर सकते है ।
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के बबल आइसलैंड में एक चास्मदीद बताते है की जब वह पुल के नहा रहा था तब उसे पुल में एक बहुत ही गंदी चीज टट्टी (पॉटी) तैरते हुवे देखने को मिली जब उसने यह देखा तो उसकी बोलती बंद हो गई वह तुरंत पुल से बाहर निकलकर सभी लोगो को इसके बारे में सचेत करने लगा ।
यह वायरल वीडियो देखने के बाद लोगो ने इसके प्रति आक्रोश का माहोल बन गया एवं लोगो ने पार्क प्रबंधन के खिलाफ जल्द से जल्द कराईवाही करने का मांग करने लगे । उनका कहना है बिलासपुर बबल आइसलैंड की इस प्रबंधन को जल्द जल्द से जल्द कार्यवाही लेनी आवश्यक है क्योंकि यह विडियो काफी वायरल हो चुका है जिसमे यह विडियो को अभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म में 50000 से अधिक लोग लाइक कर चुके है । जिसमे सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो की बहुत आलोचना भी कर रहे हैं।
बिलासपुर बबल आइसलैंड का वो viral video:
Post a Comment