become ias officer

 Ias officer Mahasamund : मतगणना के कार्य को पूर्ण रूप से संपन्न बनाने के लिए कलेक्टर सर ने लिया जायजा  धान मंडी में किया गया मतगणना का मार्क ड्रिल । 


महासमुंद पिटियाझर में मतगणना का मार्क ड्रिल किया  गया जिससे मतगणना के कार्य को पूर्ण रूप से संपन्न बना सके महासमुंद के आदरणीय कलेक्टर सर ने लिया इसका जायजा ।


छत्तीसगढ़ महासमुंद : महासमुंद के आदरणीय कलेक्टर श्री प्रभात मलिक सर ने आने वाले 4 jun को मतगणना के दिन से पहले महासमुंद के धान मंडी में मतगणना के एक रिहर्सल का जायजा लिया जिसमे मतगणना परिवेक्षक,मतगणना सहायक , माइक्रोआब्जर्वर के आने जाने के रूट के साथ साथ ,गर्मी को मद्देनजर रखते हुवे पेयजल की व्यवस्था, त्रि स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था ,संपूर्ण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के डाक मतपत्रों की गिनती और समस्त मतदान केंद्रों में मतदान का परिणाम घोषित करने का मार्क ड्रिल किया । जिसमे सामान्य प्रेक्षक एवं महासमुंद के आदरीन कलेक्टर सर ने इनका जायजा लिया है ।


महासमुंद मतगणना के लिए मार्क ड्रिल :– 

महासमुंद लोकसभा चुनाव 2024 में होने वाले मतगणना के लिए महासमुंद के धान मंडी में आदरणीय कलेक्टर श्री प्रभात मलिक सर एवं सामान्य प्रेक्षक अनिल कुमार अग्रवाल ने पिटियाझार धान मंडी में सुबह 11बजे से मतगणना के कार्य को पूर्ण रूप से सुचारू एवं संपन्न बनाने के लिए मार्क ड्रिल का कार्य किया गया ।



प्रेक्षक अनिल कुमार अग्रवाल ने क्या कहा :– 

महासमुंद के पिटियाझर स्थित धान मंडी में मतगणना के मार्क ड्रिल का जायजा लेते हुवे प्रेक्षक अनिल कुमार अग्रवाल सर ने यह कहा है की हमारा मुख्य उद्देश्य भारत निर्वाचित आयोग के निर्देश के अनुसार इस मतगणना को सम्पूर्ण रूप से संपन्न करना एवं सुचारू रूप से व्यवस्थित तरीके से मतगणना करवाना है । यह कहने के साथ ही उन्होंने आदरणीय कलेक्टर श्री प्रभात मलिक सर से चर्चा करके इस पूरे ड्रिल का जायजा भी लिया ।


सुबह 8 बजे से हो जाएगा मतगणना का कार्य प्रारंभ :– 

महासमुंद 4 जून को होने वाले भारत के लोकसभा चुनाव का मतगणना सुबह 8 बजे से प्रारंभ हो जायेगा ।

 कलेक्टर सर ने यह आवश्यकता अनुसार यह निर्देश देते हुवे कहा है की संबंधित मतगणना परिवेक्षक , मतगणना सहायक ,एवं माइक्रो आब्जर्वर एजेंट और मीडिया के आने जाने के  रूट के लिए रिहर्सल का कार्य किया गया है ।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है की उद्देश्यक के हर राउंड में होने वाले गिनती की जानकारी दिया जाएगा । साथ ही वह यह कहते है की m मतगणना से संबंधित हर कर्मचारी सुबह 7 बजे से अपनी कुर्सी पर ड्यूटी के लिए तैयार रहेंगे ,सुबह 8 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ हो जायेगा ।

आदरणीय कलेक्टर श्री प्रभात मलिक सर यह कहते है की मतदान की गोपनीयता भंग न हिंसके इसके लिए मोबाइल ,फोन , स्कार्टवाच,आईपैड आदि इलेक्ट्रानिक उपकरण को ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है । 

इसके साथ ही अन्य मादक पदार्थ जैसे बीड़ी,गुटका,सिगरेट,तंबाकू,इत्यादि भी प्रतिबंधित रहेंगे । इसके साथ ही सिर्फ मीडियाकर्मी अपने मीडिया सेंटर तक मोबाइल ले जा सकते है ,कलेक्टर सर यह बताते है की हर राउंड में 14 ,14 टेबल में मतगणना की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी ।



कलेक्टर सर ने दिए आवश्यकता अनुसार निर्देश :– 

महासमुंद के आदरणीय कलेक्टर श्री प्रभात मलिक सर ने आने वाले 4 jun को महासमुंद के पिटियाझर स्थित धानमंडी में होने वाले मतगणना के दौरान गर्मी को देखते हुवे यह आवश्यक निर्देश दिए है की गमी के मद्देनजर होते ही पेयजल व्यवस्था एवं कुलरो में पानी विस्तृत रूप से भरा होना चाहिए इसके दौरान उन्होंने गर्मी को देखते हुवे स्वास्थ्य विभाग से ORS घोल एवं अन्य जरूरी दवाइयों को रखने का निर्देश दिए है ।

कलेक्टर सर ने 4 जून को होने वाले मतगणना के स्थान का बारीकी से निरीक्षण करते हुवे उद्दोषणा कक्ष ,मीडिया रूम,इसके साथ ही अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था ,CCTV CAMERA, एवं कंप्यूटर कक्ष के साथ साथ जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में आने वाली मतगणना कक्ष का जायजा लेते हुवे महत्वपूर्ण निर्देश की जानकारी दी।

कलेक्टर सर ने सुरक्षा व्यवस्था के आवश्यक निर्देश देते हुए यह भी कहा है की मतगणना कर्मियों ,सेंट्रल टेबुलेशन, सीलिंग कार्य,और इसके साथ ही स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम मशीनों को लाने ले जाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को विशेष मार्गदर्शन भी दिया ।


इस कार्यकम के दौरान कौन कौन थे शामिल :– 

महासमुंद में हो रहे इस कार्यक्रम के दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी निर्भया साहू,अपर कलेक्टर रवि साहू,एवं सभी सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के सहित अन्य जिला के सत्रीय 








कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.