महासमुंद नवकिरण अकादमी में मेगा टेस्ट सिरीज़ 6 जून से
Chhatisgarh Mahasamund : नवकिरण अकादमी में मेगा टेस्ट की शुरुवात 6 जून से इच्छुक अभ्यार्थी 5 jun तक कर सकते है पंजीयन
जिला प्रशासन महासमुंद द्वारा संचालित नवकिरण अकादमी में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा / एवं शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु टेस्ट सिरीज़ का आयोजन 6 जून से होने जा रहा है
नवकिरण अकादमी महासमुंद : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की मुख्य प्रशासनिक परीक्षा 2024 एवं शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 को ध्यान में रखते हुवे महासमुंद के आदरणीय कलेक्टर श्री प्रभात मलिक सर के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन महासमुंद द्वारा संचालित महासमुंद नवकिरण अकादमी में छत्तीसगढ़ PSC की मुख्य परीक्षाओं का सात टेस्ट सीरीज एवं छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा का दस टेस्ट सिरीज़ का आयोजन 6 jun 2024 से होने जा रहा है ।
नवकिरण जिला समन्वयक डी बसंत साव :–
छत्तीसगढ़ में आने वाली मुख्य आगामी परीक्षाओं को मद्देनजर रखते हुवे जिला प्रशासन महासमुंद द्वारा नवकिरण अकादमी में आगामी 6 jun से टेस्ट सिरीज़ आरंभ होने जा रहा है।
नवकिरण जिला समन्वयक डी बसंत साव जी : के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की प्रशासनिक सेवाओं की मुख्य परीक्षा 2024 एवं छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 को मद्देनजर रखते हुवे आगामी 6 jun से महासमुंद जिला प्रशासन नवकिरण अकादमी के द्वारा मेगा टेस्ट परीक्षाओं का आरंभ होने जा रहा है ।
जिसमे छत्तीसगढ़ PSC की मुख्य परीक्षा की 7 टेस्ट सिरीज़ एवं छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा का 10 टेस्ट सिरीज़ को शामिल किया गया है ।
PSC की मुख्य परीक्षा के लिए सात – टेस्ट सिरीज़ का आयोजन जानिए किस तारीक में होना है इन 7 टेस्ट सीरीज की परीक्षाएं : –
छत्तीसगढ़ पीएससी मुख्य परीक्षाओं के 7 टेस्ट सिरीज़ के दिनांक निम्न है :
पेपर 1 – 10 जून 2024
पेपर 2 – 11 जून 2024
पेपर 3 – 12 जून 2024
पेपर 4 – 13 जून 2024
पेपर 5 – 14 जून 2024
पेपर 6 – 15 जून 2024
पेपर 7 – 16 जून 2024 ।
छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा के 10 टेस्ट सिरीज़ का आयोजन जिसमे पहले सहायक शिक्षक का टेस्ट क्रमशः पहले होना है जिसमे :–
सहायक शिक्षक हेतु टेस्ट सिरीज़ :
समूपर्ण सिलेबस के आधार पर मेगा टेस्ट –1 ( 6 जून को )
संपूर्ण सिलेबस के आधार पर मेगा टेस्ट –2 ( 7 जून को)
संपूर्ण सिलेबस के आधार पर मेगा टेस्ट – 3 (8 जून को)
संपूर्ण सिलेबस के आधार पर मेगा टेस्ट – 4 (9 जून को)
संपूर्ण सिलेबस के आधार पर मेगा टेस्ट – 5 ( 10 जून )
शिक्षक हेतु टेस्ट सिरीज़ :–
संपूर्ण सिलेबस के आधार पर मेगा टेस्ट – 1 ( 12 जून को )
संपूर्ण सिलेबस के आधार पर मेगा टेस्ट – 2 ( 13 जून को)
संपूर्ण सिलेबस के आधार पर मेगा टेस्ट – 3 (14 जून को)
संपूर्ण सिलेबस के आधार पर मेगा टेस्ट – 4 ( 15 जून को)
संपूर्ण सिलेबस के आधार पर मेगा टेस्ट – 5 ( 16 जून को )
टेस्ट के लिए कहां करना होगा पंजीयन :–
मिली जानकारी के अनुसार संपूर्ण टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने के लिए इच्छुक अभ्यार्थियों को महासमुंद जिला प्रशासन द्वारा संचालित नवकिरण अकादमी में संपर्क करना होगा । अभ्यार्थी अपना पंजीयन 5 जून 2024 तक नवकिरण अकादमी में जाकर करवा सकते है ।
Nice information thanks you
जवाब देंहटाएं