Wine shop in raipur
Chattisgarh Raipur: शराब भट्टी में शराब लेना पड़ा भारी लाइन में लगने के मामूली विवाद पर हो गई चाकूबाजी । नाबालिक सहित पांच गिरफ्तार,हत्या की कोशिश ,बलवा कांड का हुवा केस दर्ज ।
रायपुर में सरकारी शराब दुकान में लाइन में लगने के मामूली विवाद में एक व्यक्ति को चाकू मार दी मामले में नाबालिक सहित पांच गिरफ्तार ।
रायपुर : वैसे तो शराब किसी को पीना नही चाहिए क्योंकि शराब शरीर के लिए हानिकारक होती है । ठीक इसी हानिकारक पदार्थ के लिए रायपुर के एक शराब दुकान में चाकू मारने का मामला सामने आया है । रायपुर के कुछ नाबालिक सहित पांच व्यक्तियों द्वारा पहले से लाइन में खड़े संजय डांडे से विवाद करके उसको सड़क के किनारे चाकू से लहुलुहान करने का मामला सामने आया है ।
रायपुर आमासिवनी शराब भट्टी की घटना :–
रायपुर के आमासिवनी एरिया में एक मामूली विवाद को लेकर दो युवकों को चाकू से लहुलुहान करने की घटना सामने आ रही है । बताया जा रहा है की आमिसविनी में एक शराब भट्टी में पहले से लाइन में लगे संजय डांडे से नाबालिक सहित कुछ युवकों ने लाइन लगने के मामूली विवाद पर सड़क किनारे लेजाकर उसको चाकू से लहुलुहान कर दिया ।
बताया जा रहा है की उन नाबालिक और युवकों ने पहले संजय डांडे से विवाद किया फिर उसको सड़क किनारे ले जाकर चाकू से हमला कर दिया इसी दौरान बीच बचाने करने के लिए दिनेश कुमार मेहर सामने आया इसके साथ इन नाबालिक और युवकों ने उसे भी चाकू से लहुलुहान कर दिया ।
Auto ई – रिक्सा CG 04PH 5390 में भाग गए आरोपी :–
रायपुर के अमासिवनी इलाके के शराब दुकान में चाकू मारने के इस विवाद के बाद सभी आरोपित अपने ई – रिक्सा क्रमांक CG 40PH5390 में बैठ कर फरार हो गए ।फिर जिला पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही द् शिकायत करने पर इन सभी आरोपित के खिलाफ हत्या की कोशिश ,बलवा का केस दर्ज करके पांचों आरोपी को जेल एवं बाल सुधार संप्रेक्षण गृह भेजा गया ।
चाकू से ताबड़तोड़ हमला करने वाले आरोपित के नाम :–
विधानसभा पुलिस के अनुसार से चाकू से ताबड़तोड़ हमला करने वाले आरोपित के नाम (टिकरापा ) निवासी खिलेश्वर उर्फ (दद्दू यादव 19 वर्ष )
बीएसयूपी कालोनी के खालबाड़ा सद्धु के निवासी (घनश्याम सोनी उम्र 20 वर्ष ) ,
संजय नगर से (ओम वर्मा उम्र 18 वर्ष ) ,
बीएसयूपी कालोनी खलबाड़ा सड्डू के निवासी ( नर्मदा प्रसाद वर्मन उम्र 18 वर्ष) और इनके साथ एक नाबालिक मिलकर 28 मई को अमासिवनि के शराब दुकान के पास इस वारदात को अंजाम दिया । जिसमे पुलिस ने इनके खिलाफ शिकायत दर्ज कर हत्या करने बलवा का केस दर्ज कर इन सभी आरोपियों के जेल एवं बाल सुधार संप्रेक्षण गृह भेजा।
Post a Comment