महासमुंद महतारी वंदन योजना का लाभ पाने पर अपनी आत्मनिर्भरता की कहानी

 Mahsamund: महतारी वंदन योजना की राशि से मिल रहा है सहारा । ये महिला बन रही है आत्मनिर्भर 


महासमुंद : महासमुंद के दलदली रोड स्थित वार्ड नंबर 11 की ममता देवार ने बताया की किस तरह उन्हें महतारी वंदन योजना की राशि से आर्थिक सहायता प्राप्त हो रही है ।

अंत्योदय परिवार से है महासमुंद की ये महिला :– 

महासमुंद दलदली रोड वार्ड नं 11 की निवासी ममता देवार जी अंत्योदय परिवार से है ।उन्होंने  ने यह बताया है की छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है इसी का एक जीता जागता सबूत महासमुंद के मुख्यालय की ममता देवार जी है ,जो अपने परिवार का पालन पोषण प्लास्टिक कचरे एकत्रित कर कबाड़ी का कार्य करके करती है ।

कठिन परिस्थिति में भी करना पड़ता है काम :– 

महासमुंद की ममता देवार जी बताती है की उन्हें कठिन परिस्थिति मे भी काम करना पड़ता है । पेट पालने के लिए चाहे गर्मी हो या सर्दी बारिश हो या धूप चाहे परिस्थिति कैसे भी हो उन्हे काम करने के लिए घर से बाहर जाना पड़ता है ।

विषम परिस्थितियों में वरदान साबित हुई छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना:–

महासमुंद में अपने विषम परिस्थितियों को याद करते हुवे ममता जी बताते है की छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना किसी वरदान से कम नहीं है ।

ममता जी बताती है की परिवार के लिए एक समय का चूल्हा जलाना मुश्किल हो गया है एक समय का खाना मुश्किल हो गया है , मौसम कैसा भी हो उन्हे मेहनत करने के लिए जाना ही पड़ता है । वह अपने पुराने समय को याद करके बताती है की एक बार सड़क से कचरा उठाते समय एक ट्रक से दुर्घटना हो गई थी जिसकी वजह उनके दोनो पैरो में लोहे का रॉड लगा हुवा है। जिनका इलाज वह आज भी करवा रही है ,ऐसे विषम परिस्थितियों ने उन्हें अपने परिवार और स्वयं की स्वास्थ्य की चिंता लगी रहती है जिसकी वजह से वह यह बात बताते बताते बहुत भावुक भी हो गई थी।


हर माह एक हजार रुपए उनके खातों में पहुंच रही है :–

ममता जी बताती है की महिला एवं बाल विकास विभाग की लोक कल्याणकारी तथा महिलाओं की शक्ति को उत्प्रेरित करने वाली छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना की राशि हर माह उसके बैंक खाते में पहुंच जाती है ।

उन्होंने यह भी बताया है की अभी तक चार माह की राशि मेरे बैंक खाते में पहुंच चुकी है जो मेरे कठिन परिस्थिति के लिए कार्य करती है ,यह राशि मेरे विपरीत परिस्थितियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है । 

ममता जी ने महतारी वंदन योजना का सराहना करते हुवे उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार तथा केंद्र सरकार को बहुत बहुत धन्यवाद कर आभार प्रकट करती है जिसने छत्तीसगढ़ की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्रदान किया है ।





कोई टिप्पणी नहीं

महासमुंद नगर पालिका के कर्मचारियों ने कीअनिश्चित कालीन हड़ताल

 महासमुंद : नगर पालिका के नियमित कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर मांग पूरा नहीं हुआ तो सेवाएं बंद करने की दी चेतावनी 

Blogger द्वारा संचालित.